गरीब मजदूरों के मुंह का निवाला खा रहे एसडीओ और कथित ठेकेदार,,

एसडीओ प्रशांत कर रहे जम के भ्रष्टाचार मनरेगा में पोकलेन मशीन का कर रहे सत्यापन,,,


तो आखिर किसकी है पोकलेन मशीन क्या पोकलेन मशीन पर होगी कार्यवाही,,,


शहडोल। जहां एक और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भ्रष्ट अधिकारियों कोल माफिया रेत माफिया पर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं वही प्रदेश के सभी कलेक्टर कमिश्नरों को कड़े निर्देश भी जारी कर रखे हैं की भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करें पर शहडोल एक आदिवासी जिला है यहां शायद प्रदेश के मुखिया का आदेश नहीं चलता ऐसे कई मामले हैं जिसमें संबंधित अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भर रहे हैं।

समाचार में सुर्खियां भी बनती है पर कलेक्टर और कमिश्नर शायद कुम्भकरणीय निद्रा सो रहे हैं,,?

अधिकारियों का भ्रष्टाचार शायद कलेक्टर कमिश्नर को नहीं दिखता बता दें कि पुर्व में बुठार जनपद में पदस्थ एक एसडीओ के भ्रष्टाचार की कहानी खाद्य मंत्री तक पहुंची जिस पर खाद्य मंत्री ने सक्रियता दिखाई और एक जनपद से दूसरे जनपद तबादला भी उस भ्रष्ट अधिकारी का करवाया पर अपने आदतों से बाज नहीं आने वाले अधिकारी ने दूसरे जनपद में भी जाकर भ्रष्टाचार की कहानी लिखना शुरू कर दी ताज्जुब इस बात का है की उस जनपद पंचायत के मुखिया को जानकारी होने के बाद भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

आखिर क्यों जनपद के मुखिया की कार्यप्रणाली पर उठ रहे प्रश्नचिन्ह।

शहडोल। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान दिन रात एक कर विकास कार्यों को गति देने  में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी जो योजनाओं को पलीता लगाते शासन और मजदूरों की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा जैसे कार्यों में भी धांधली बाजी करने से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ताजा मामला जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत रामपुर का है जहां लगभग 58 लाख रुपए की लागत से बन रहे मनरेगा योजना अंतर्गत स्टॉप डेम निर्माण कार्य,  बघर्रा नाला बहेरहा का निर्माण कार्य ठेका पद्धति पर चल रहा है इतना ही नहीं उक्त निर्माण कार्य में मजदूरों का निवाला छीनते हुए तथा कथित ठेकेदार द्वारा नीव खुदाई में  पोकलेन मशीन का उपयोग कर निर्माण कार्य को जल्द निपटाने के एर फेर में लगे हुए पर मजे की बात तो यह है प्रशासनिक अमला बौना बना बैठा हुआ है हद तो तब हो गई जब उक्त निर्माण कार्य का निरीक्षण करने जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती फूलमती सिंह व जनपद सदस्य लक्ष्मण तिवारी अपने जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में बन रहे स्टॉप डेम के निर्माण के निरीक्षण करने पहुंचे और मौके पर पोकलेन मशीन के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू के सहायक यंत्री प्रशांत लगरखा उपयंत्री कुमरे तथा विद्युत विभाग के जे.ई.प्रजापति भी मौजूद थे किसी को इस बात की तनिक भी भय नहीं था कि मजदूरों के हक का निवाला छीन रही पोकलेन मशीन इस स्थल पर क्या कर रही है और बड़ी ही दबंगई के साथ ठेकेदार व प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष को स्थल का निरीक्षण कराया मौके पर पहुंची जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने जब मजदूरों के नदारद होने की जानकारी सहायक यंत्री प्रशांत लगरखा से पूछी उन्होंने गोलमोल जवाब देकर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया जिस पर उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है यदि यही हाल रह गया कुछ चिन्हित व्यक्तियों (ठेकेदारों) को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के दृष्टि से आम जनमानस के बीच में क्या संदेश जाएगा और इसका असर तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को,पड़ सकता है अब देखने वाली बात यह होगी जिला पंचायत उपाध्यक्ष के दौरे के बाद निर्माण कार्य में मजदूरों को उनके हक का निवाला मिल पाता है या नहीं।

इनका कहना है,,

आज मैं जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम रामपुर के स्टॉप डेम निर्माण कार्य, रपटा कम स्टॉप डेम निर्माण बघर्रा नाला बहेरहा के निरीक्षण में गई थी जहां मौके पर पोकलेन मशीन पाई गई मनरेगा नियमानुसार जो पूर्णत गलत है इसके जांच की मांग हम कलेक्टर एवं कमिश्नर से करेंगे।

फूलवती सिंह,जिला उपाध्यक्ष जिला पंचायत शहडोल

शेष अगले अंक में....

Previous Post Next Post