शहडोल पुलिस ने की NDPS ACT के तहत बड़ी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक की 'स्पेशल टीम' द्वारा की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम के द्वारा तकनीकी सहायता से अवैध गांजे के तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 60 किलोग्राम गांजा एवं 02 चारपहिया वाहन सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि।
थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत दिनांक 09.05.23 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम नकुनी करौंदिया के जंगल में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद फरोक्त करने वाले है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए नकुनी करौंदिया के जंगल में पहुंचकर देखा तो दो चार पहिया वाहन में बैठे कुछ व्यक्ति मिले जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम क्रमशः राजग्मन गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता उम्र 49 वर्ष निवासी नयी बस्ती, मजीद खान पिता शहाबुद्दीन खान उम्र 46 वर्ष निवासी नई बस्ती, रविकांत पटेल पिता ओमप्रकाश कोल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम करौंधिया का होना बताये। जिनकी तलाशी लेने पर कार में रखे बोरी में 59 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 3 लाख रूपये का होना पाया गया। जिससे उक्त गांजे को वाहन क्रमांक एमपी 17 सीए 7611 एवं वाहन क्रमांक एमपी 18 सीए 5515 सहित जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना देवलोंद में NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना ब्यौहारी से निरी0 मो0 समीर, सउनि० सूर्यप्रताप, प्रआर० रवि वर्मा, जीवन, आर0 अहमद रजा, त्रिलोक, मलिकंठ, पुष्पेन्द्र परिहार एवं थाना देवलोंद से सउनि0 श्याममूर्ति मिश्रा, सुशील कुमार तिवारी, प्रआर० भरत शुक्ला, आर० विनोद तिवारी, अजय वर्मा, रामसुजान शर्मा एवं राजकुमार मिश्रा एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि0 ( अ ) अमित दीक्षित एवं आर0 हिमवंत मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।