नारी सम्मान योजना तो कमलनाथ की ओर से महिलाओं के सम्मान मे दी गई पहली भेंट है
यदि मध्यप्रदेश मे काँग्रेस सरकार बनती है तो ऐसी कई जन हितैषी योजना लागू की जाएंगी- सुभाष गुप्ता
शहडोल। जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता के नेतृत्व एवं जिला काँग्रेस प्रभारी विजेंद्र मिश्रा के मुख्य आतिथ्य मे जिले मे दिनांक 09-मई-2023 को नारी सम्मान योजना का शुभारंभ जिला काँग्रेस भवन शहडोल मे किया गया, तत्पश्चात पत्रकार वार्ता कर पत्रकार बंधुओ को योजना के बारे मे अवगत कराया गया।
जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने योजना के बारे मे बताते हुए कहा है कि, नारी सम्मान योजना को 09 मई से लागू किया जा रहा है, श्री गुप्ता ने कहा मध्यप्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस योजना के माध्यम से वचन दिया है कि, यदि मध्यप्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर और हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए जगह- जगह जाकर काँग्रेस कार्यकर्त्ताओं द्वारा फॉर्म भरवाए जाएंगे। श्री गुप्ता ने कहा यदि काँग्रेस सरकार बनती है तो महिलाओं को सालाना 18000₹ एवं हर सिलेंडर पर 600₹ से अधिक की बचत का वचन देने के लिए मै प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मै जिले को समस्त महिलाओ की तरफ से कमलनाथ का धन्यवाद करता हूँ। इस अवसर पर जिला काँग्रेस प्रभारी विजेंद्र मिश्रा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय अवस्थी, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष नीरज द्विवेदी आदि ने भी योजना के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया।
कार्यक्रम की जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला द्वारा दी गई।उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, जिला काँग्रेस प्रभारी विजेंद्र मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय अवस्थी, प्रदेश सचिव रविन्द्र तिवारी,जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता,पूर्व विधायक रामपाल सिंह, जयसिंह नगर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शुक्ला, महिला जिलाध्यक्ष संध्या सिंह, जिला उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा, राजीव शर्मा,उमा धुर्वे,प्रभात पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह जित्तू, अभिषेक मिश्रा, प्रीतेश द्विवेदी, सिराज खान,आशीष तिवारी, रामलखन तिवारी, रामनरेश तिवारी, शिव शंकर शुक्ला, पुष्पेंन्द्र पटेल, विनोद ताम्रकार,अभिषेक द्विवेदी, आदेश शुक्ला, अनूप सिंह, दलपत सिंह, अजय शर्मा, राजेन्द्र सिंह, सुंदर लाल बैस, सौरभ तिवारी, मोहम्मद साबिर,नेहा खान, सुष्मिता सिंह, सिमरन कौर, सुगंधिता सराफ,गीता कोल, हरिमोहन तिवारी,रेणुका शुक्ला, हीरालाल प्रजापती, रवि शेखर राव आदी सैकड़ो की संख्या मे काँग्रेसजन उपस्थित रहे।