लोगों की जान का खतरा बना पेड़ को पार्षद सिल्लू रजक द्वारा कटवाया गया व वार्ड वासियों की जान व स्कूल के बच्चो की जान बचाई

घरौला मोहल्ला,वार्ड नंबर 19 में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कई सालों से लोगों की जान का खतरा बना पेड़ को पार्षद सिल्लू रजक द्वारा कटवाया गया व वार्ड वासियों की जान व स्कूल के बच्चो की जान बचाई,,,


शहडोल। विद्यालय के छात्रो की उचित व्यवस्था और आमजन एंव वार्डवासियो की सुरक्षा अहम।



शहडोल। घरौला मोहल्ला, वार्ड नंबर 19 में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पार्षद सिल्लू रजक द्वारा विगत कुछ दिन पहले भी छात्रों की शिक्षा, साफ-सफाई और समुचित व्यवस्था को द्रृष्टिगत रखते हुए भ्रमण किया गया था तथा कमियों को पूरा कर सुधार हेतु प्रयास किया था। घरौला मोहल्ला में संचालित इस शासकीय विद्यालय के प्रांगण में काफी पुराना कपास का वृक्ष लगा हुआ था जिसकी टहनियाँ बिजली के तारो में बिधी हुई थी। जिससे विद्यालय भवन और पढ़ने वाले छात्रों के लिए हमेशा किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। साथ ही स्कूल के सामने सामने से जो सड़क गई हुई है उस सड़क पर लगातार लोगों का आवागमन बना रहता है और वही दूसरी ओर स्कूल परिसर के पीछे रिहायसी घर बने हुए हैं और इस विशाल पेड़ की स्थिति ऐसी थी की आंधी तूफान के दौरान वह कहीं भी गिर सकता था जिससे आमजन के जान माल का भारी नुकसान हो सकता था और ये अत्यंत पुराना पेड़ होने के कारण इसकी सूखी टहनियाँ भी टूटकर प्रांगण में हमेशा गिरती थी जिस वजह से  छात्रो को गम्भीर चोट लगने का खतरा बना रहता था। पार्षद सिल्लू रजक द्वारा स्कूल प्रबंधन से इस विषय पर चर्चा कर इसके समाधान के बारे में कहा गया। तो बताया गया कि कई बार प्रयास करने पर भी कार्यवाही नहीं की जा सकी और स्थिति यथावत् है। तत्पश्चात पार्षद द्वारा इस हेतु सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारी एवं वन विभाग से सम्पर्क कर विद्यालय में लगे कपास के वृक्ष से विद्यालय भवन में होने वाली सम्भावित दुर्घटना और छात्रो को होने वाली परेशानी के बारे में विस्तृत चर्चा की। जिसके पश्चात स्कूल प्रबंधन, सम्बंधित विभाग एवं अधिकारियों की सहमति से कपास के वृक्ष को छटनी करते हुये हटाया गया। जिससे विद्यालय भवन सुरक्षित हो सका तथा छात्रो के साथ एंव आमजन के साथ हो सकने वाली सम्भावित दुर्घटना की आशंका को समाप्त किया गया। स्कूल प्रांगण से वृक्ष के हटने से छात्रों के खेलने-कूदने की जगह भी बढ़ गई जिससे स्कूल प्रबंधन और छात्रो में खुशी देखी गई तथा सभी वार्ड वासियो ने पार्षद सिल्लू रजक के इस प्रयास के लिए धन्यवाद किया।

Previous Post Next Post