पीड़िता महिला को महिला थाना प्रभारी अनुसुइया उइके ने दिखाया बाहर का रास्ता।
आरोपी पति ने कर ली पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी प्रशासन से मदद की गुहार लगाती रही शारदा प्रजापति।
शहडोल। वाह रे भारत का संविधान जहां एक तरफ कहा जाता है कानून सबके लिए बराबर होता है लेकिन शहडोल जिले का महिला थाना जहां महिलाओ की सुरक्षाओं के लिए मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने महिला थाना ही अलग बनाया लेकिन यहां कुछ दूसरा ही आलम देखने को मिल रहा है पीड़िता शारदा प्रजापति ने न्याय की गुहार लगाते हुए महिला थाना प्रभारी से गिड़गिड़ाती रही लेकिन महिला थाना प्रभारी अनुसुइया उइके ने फरियादिय,की एक भी ना सुनी उल्टा उसे ही बाहर का रास्ता यह कह कर दिखा दिया की शादी रुकवाने के लिए पहले कलेक्टर से लिखवा कर लाओ पीड़िता रात को 12बजे तक चक्कर लगाती रही थक हार कर पीड़िता ने मान ली हार और आरोपी ने दबंगई से प्रशासन की आंख में धूल झोंक ते हुए पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी कर ली।
यह है पूरा मामला
ग्राम छतवई की निवासी पीड़िता शारदा प्रजापति का विवाह जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत,ग्राम कमता निवासी विनोद प्रजापति पिता बद्री प्रजापति के साथ वर्ष 2018 में हुई थी पीड़िता अपने ससुराल में रहकर पढ़ाई करना चाहती थी लेकिन उसके ससुराल वालों को यह बात पसंद नहीं थी ससुराल पक्ष वालों के साथ इसी बात को लेकर दोनों के बीच में नोक झोंक हुआ करती थी फिर भी पीड़िता ने अपने भविष्य को संवारने के लिए अलग रहकर अपनी नर्सिंग की पढ़ाई जारी रखी फिर क्या था ससुराल पक्ष वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर फूट पड़ा और उन्होंने अपने बेटे की दूसरी शादी करने का ही निर्णय ले लिया और पहली बहू पीड़िता शारदा को कागज के कुछ चंद टुकड़ों को देखकर समझौता करने की बात कह डाली पीड़िता सबके सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन किसी को उसका दुख दिखाई नहीं बल्कि दबाव पूर्ण उससे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर भी ससुराल पक्ष वालों ने करवा लिया,और दूसरी शादी के बाद भी ससुराल पक्ष वालों ने गोपनीय रखी जब पीड़िता को दिनांक 28,04,2023 को अपने रिश्तेदारों से यह पता चलता है कि आरोपी पति विनोद प्रजापति दूसरी शादी करने जा रहा है तब उसने महिला थाना जिला शहडोल की शरण ली और सदभावना पूर्वक अपने ऊपर हो रहे आप बीती लिखित आवेदन दिनांक 29 04 2023 को महिला थाना प्रभारी से दूसरी शादी रुकवाने का लिखित आवेदन देकर आग्रह किया जिस आवेदन को पीड़िता ने दिया उसके साथ में आरोपी द्वारा की जा रही दूसरी शादी के कार्ड की भी छाया प्रति संलग्न की गई
बावजूद इसके प्रशासन कुंभकरणनी नींद में सोता रहा
इतना ही नहीं 03,04,2023 को जब आरोपी विनोद प्रजापति बरात निकालने की तैयारी कर रहा था तो पीड़िता स्वयं महिला थाना उपस्थित होकर थाना प्रभारी को सारी स्थितियों से अवगत कराया बदले में महिला थाना प्रभारी ने उसे उस आवेदन पत्र में कलेक्टर एसडीएम और तहसीलदार के हस्ताक्षर कराने की सलाह दी उस
आवेदन पत्र को लेकर पीड़िता रात के 12:00 बजे तक प्रशासनिक अधिकारियों के दरवाजे खटखटाती रही
किंतु किसी को भी पीड़िता पर दया नहीं आई जिससे साफ प्रशासन की उदासीनता उजागर होती है इस प्रकार आरोपी विनोद प्रजापति ने अपनी पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी धूमधाम से ग्राम भात थाना कोतमा मे कर ली और पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाया आरोपी द्वारा कानूनी प्रक्रिया का कहीं भी पालन भी नहीं करा गया ना धारा 06 के अंतर्गत तलाक की कार्यवाही कराई गई और ना ही कोई खर्च की रासी स्थाई तौर पर न्यायालय से तय कराई गई बहरहाल चाहे बात कुछ भी हो लेकिन महिला थाना की लापरवाही से पीड़िता को न्याय नहीं मिल पाया यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है अब देखने वाली बात यह होगी पुलिस कप्तान महिला थाना प्रभारी पर क्या कार्यवाही करते हैं।
इनका कहना है
हमने पीड़िता शारदा प्रजापति के पति विनोद प्रजापति द्वारा की जा रही दूसरी शादी रुकवाने का निवेदन महिला थाना प्रभारी से दूरभाष पर किया जिस पर उन्होंने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए दूसरे थाने में शिकायत दर्ज कराने जैसी बात कह कर मामले को टाल दिया।
जय श्री कचेर जिला अध्यक्ष भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट जिला शहडोल मध्य प्रदेश
शेष अगले अंक में......