भाजपा पदाधिकारियों व पुलिस की सह पर चल रही शहर के स्पा सेंटरों मे अनैतिक गतिविधि,सुभाष गुप्ता,,,

स्पा मे चल रहे देंह व्यापार मे बड़े मगरमच्छों को बचाने के लिए छोटी मछलियों को फंसाया जा रहा है- सुभाष गुप्ता


शहडोल। स्पा मे चल रहे देंह व्यापार मे बड़े मगरमच्छों को बचाने के लिए छोटी मछलियों को फंसाया जा रहा है- सुभाष गुप्ता जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने अपने बयान मे कहा है कि, शहडोल जिले मे गत दो वर्षों से स्पा सेंटरों मे मसाज के नाम पर देंह व्यापार का घृणित कार्य चल रहा है। जिसमे भाजपा के कुछ पदाधिकारियों एवं पुलिस विभाग के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों का संरक्षण स्पा सेंटर के संचालकों को प्राप्त है। श्री गुप्ता ने कहा कि विगत दिनो जब स्पा सेंटरों मे छापा मारा गया तब वहां भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता भी गिरफ्तार किए गए व कुछ पुलिस अधिकारियों के नाम भी जनचर्चा का विषय बने हुए हैं। काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि छापा कार्यवाई के फौरन बाद स्पा सेंटर को संरक्षण प्रदान करने वाले भाजपा नेतागण व कुछ पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गए व कुछ लेन-देन की बाते भी हुईं। श्री सुभाष गुप्ता ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और स्पा सेंटर के संचालकों के साथ साथ ऐसे कथित भाजपा नेताओं एवं पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने दी।

Previous Post Next Post