भाजपा के राज मे विद्युत विभाग की मनमानी और तानाशाही चरम पर पहुँची,,,

भाजपा के मंत्री झूँठे हैं या अधिकारी आर एस एस से जुड़े होने के गुरूर मे हैं- सुभाष गुप्ता,,,


शहडोल। जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने अपने एक बयान मे बताया है कि, जिले के बुढार स्थित मध्यप्रदेश विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी मे पदस्थ  जूनियर इंजीनियर सुख बदन विश्वकर्मा एवं आपरेटर रितेश लखेरा के द्वारा जांच के नाम पर ग्रामीण क्षेत्रों मे अवैध वसूली की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जहाँ धुलको मे बिल जमा न कर पाने के कारण समान जप्ती का इनका वीडियो भी सामने आया है। श्री गुप्ता ने कहा इनके मंत्री अपने बयान मे कहते हैं कि बिल जमा नहीं कर पाने पर किसी के समान की कुर्की नहीं की जाएगी मगर इनके अधिकारी जेई विश्वकर्मा एवं आपरेटर रितेश लखेरा कहते हैं आर एस एस से जुड़े हैं, कोई हमारा कुछ नही कर सकता हम समान की कुर्की करके बिल की वसूली करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा या तो भारतीय जनता पार्टी के मंत्री झूँठे हैं या अधिकारी आर एस एस से जुड़े होने का रौब दिखा कर कुर्की की रकम का आपस मे बंदरबांट कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने जिले के समस्त काँग्रेस मंडलम व ब्लाक अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जहाँ भी बिल वसूली के नाम पर समान की जब्ती की सूचना प्राप्त हो तो फौरन विद्युत विभाग का घेराव कर ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को वहाँ से खदेड़ बाहर करें। श्री गुप्ता ने कहा काँग्रेस ऐसी घटना का विरोध करती है व इस तरह की घटना की अतिशीघ्र जांच कराए जाने एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है। उक्त सूचना जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने दी।

Previous Post Next Post