वार्ड नम्बर 11 में लोगो के घर मे घुस रहा नाली का टोलिट बाथरूम का पानी नगर पालिका व वार्ड पार्षद कर रहे लोगो के साथ बीमारी का खिलवाड़,,

जिम्मेंदार नगर पालिका व पार्षद ने आँखे मूंदी,आरोप बेजीपी पार्षद वार्ड वासियों से निकाल रहे खुन्नस,,,



शहडोल। ईतवारी मौहल्ला वार्ड नं 11 की मेन सड़क कि नाली 20 25 दिनों से जाम पड़ी है नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है पुरे वार्ड में बदबू और मच्छरों का कोहराम बरपा है। वार्ड वासियों के कहना है कि वार्ड पार्षद को कई बार जानकारी भी दी गई पर अभी तक कोई भी काम व सफाई नई कराई गई व वार्ड पार्षद का वार्ड है तो उनका आना जाना तो रोज का बना ही रहता है पर फिर उनकी नजर इस नाली के गंदे पानी पर रोड व लोगो के घरों में नजर नही पड़ी लोगो का कहना है नाली के पानी से टोलिट का पानी भी बहता है पर अभी तक वार्ड पार्षद द्वारा कोई कार्यवाई अभी तक नहीं हुई  लोगो का आवागमन में काफ़ी दिक्कतें और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाथरूम टोलिट का पानी सड़क पर रातो दिन बह रहा है। बड़े मुल्ला के गोदाम से सादिक खान के घर के सामने तक आईल मिल से लेकर ताहिर के घर तक पुरी नाली जाम है। पुरा गंदा पानी आईल मिल से लेकर चुन्नु मास्टर के घर तक और फ़हीम सबीना गारमेंट्स के घर से सीबु उस्मानी के घर तक हसीब अख्तर के घर तक लबालब गंदमय है। सभी वार्ड वासीयों का आने जाने का मुख्य मार्ग भी यही है और अंडर ब्रिज जाने वाले लोगों का भी यही मार्ग है। बच्चे बुढ़े सभी परेशान हैं लग्न का समय है और लोग सबेरे से साम तक नमाज़ के लिए मस्जिद व पूजा करने के लिए मस्जिद भी जाते है और ज्यादा आवागमन है कई बार गड्ढे में पानी भरे होने के कारण लोगो के साथ कई हादसे भी हो चुके है। सरकार लगातार स्वच्छ भारत का मिशन चला रही है पर ज़मीन पर उसका कोई असर नहीं नज़र आ रहा है। चुनाव के समय पार्षदों प्रत्यासियो ने रोड बनवाई लेकिन चुनाव के बाद लोगो के घरों में बाथरूम व टोलिट का पानी जयगा यह कभी वार्ड वासियों ने नही सोचा था अब देखना है कि पार्षद व नगर पालिका अपने संज्ञान में लेकर वार्ड की सफाई व लोगों को बीमार होने से बचाती है या फिर ऐसे ही उन्हें उनके हाल में बीमार होने के लिए छोड़ देती है वार्ड वासियों ने कहा कि अगर सफाई नही होती है तो वार्ड पार्षद व नगर पालिका के जिम्मदार अधिकारियों की कलेक्टर व कमिश्नर को ज्ञापन देंगे व शिकायत करेंगे।

Previous Post Next Post