राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्याेंहेतु राजस्व अधिकारियों को दिया गया प्रषस्ति



शहडोल - कमिष्नर कार्यालय शहडोल के सभागार में आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की तैयारी एवं राजस्व न्यायालय कार्यप्रणाली पर  आयोजित कार्यषाला में आज कमिष्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा एवं एडीजी श्री डीसी सागर द्वारा संभाग में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु संभाग के 10 राजस्व अधिकारियों को प्रषस्ति देकर सम्मानित किया गया।  जिसमें श्री अभिषेक चौधरी अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री नरेन्द्र सिंह धुर्वे,  तहसीलदार श्री दीपक पटेल, श्री अभयानंद शर्मा, श्री रमेष परमार, श्री आषीष चतुर्वेदी, श्री सतीष सोनी, श्री अलोक गौतम, श्री पंकज  नयन तिवारी के नाम शामिल है।

  इस मौके पर कमिष्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व अधिकारी बनना बड़े सौभाग्य की बात है। उन्हांेने कहा कि जब उप ग्रहों के द्वारा जमीन की खोज की जा रही हो और वह जमीन जिसका अधिकार आपके पास है यह बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि शासकीय उपयोग हेतु शासकीय भूमि को उपलब्ध कराना उस स्थान एवं जिले के विकास में सहभागी है। इस कार्य में तत्परता से कार्य करने की आवष्यकता है।

Previous Post Next Post