अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल मुकेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में शहडोल पुलिस द्वारा किया गया पैदल गस्त,,,

मुख्यमंत्री द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिये गए निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस शहडोल के नेतृत्व में शहडोल पुलिस द्वारा किया गया पैदल गस्त


शहडोल। मुख्यमंत्री जी द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिये गए निर्देशानुसार जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर visibility बढ़ाने में पैदल पुलिस गश्त किये जाने हेतु निर्देश दिये गए।


पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस में पैदल गश्त की महत्ता को बनाए रखने तथा सभी स्तर के पुलिसकर्मियों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 06 मई, 2023 (शनिवार) को शाम 6 बजे से 8 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री मुकेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में शहडोल जिले के समस्त थाना क्षेत्रों व पुलिस लाइन में संबंधित पुलिस स्टॉफ द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त किया।


जिला मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री मुकेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में जय स्तम्भ से पैदल गस्त प्रारंभ कर न्यू गांधी चौक, पुराना गांधी चौक, इंदिरा गांधी होते हुए न्यू बस स्टैण्ड समाप्त किया गया। जिसमें उपुअ० यातायात, रक्षित निरीक्षक शहडोल, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी सोहागपुर एवं थाना कोतवाली, सोहागपुर एवं पुलिस लाइन से लगभग 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post