युवा कांग्रेस ने अमलाई थाने के क्षेत्र में खुले तौर से संचालित अवैध कारोबार को बंद करने के संबंध में दिया आवेदन पत्र,,,

विदित हो कि धनपुरी नगर के अमलाई थाने के अंतर्गत विगत कुछ माह से अवैध कारोबार काफी फल फूल रहे है और पुलिस प्रशासन की उदासीनता देखते बन रही है


शहडोल। अमलाई थाने के क्षेत्र में खुले तौर से संचालित अवैध कारोबार को बंद करने के संबंध में आज दिवस थाना प्रभारी अमलाई को युवा कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम की अध्यक्षता में  सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिया गया। जिसमें युवा कांग्रेस महासचिव सूफ़ियान ख़ान, विधानसभा जयसिंहनगर अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सबी ख़ान बंटी, अंकित सिंह,  शेख़ आबिद, ब्लॉक अध्यक्ष शेख़ साज़िल सन्नी, हर्षित दुवेदी,प्रदीप रावत, राहुल पनिका, एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(1) जिस प्रकार से सट्टे (अंकों के खेल) के कारबार में तेजी आई है खुलेआम बेखौफ होकर सट्टे की बुकिंग ली जा रही है चाहे चीफ हाऊस हो अमराडंडी हो, 3 न. दारू भट्टी के पीछे, छोटी अमलाई, रेल्वे कालोनी हो संचालक द्वारा सभी ठीहे पे अपने अपने गुर्गों को बैठा के सट्टे की बुकिंग ली जाती है, सट्टा का कारोबार जो पिछले कई सालों से स्थानीय लोगो की शिकायत के दौरान बंद हो गया था, लेकिन विगत माह से बेधड़क हो कर सुचारू रूप से कारोबार में तेजी आई है और किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने से लोगो के बीच में आशंका है की कारोबारियों प्रशासन के संरक्षण प्राप्त हुआ है खैर इस अफवाह को दर किनार करते हुए आप थाना प्रभारी महोदय से निवेदन है की सट्टे के इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगो के ऊपर उचित कार्यवाही करते हुए इस क्षेत्र के तमाम युवा पीढ़ी जो 1 के 90 बनाने की लालच में बर्बाद हो रहे हैं और घर घर की दुखी महिला भी आज आक्रोसित है जिनके घर सट्टा संचालित होने से बर्बाद हो रहे है उनके पति जो लालच में अपनी मजदूरी की कमाई तो गंवा ही रहे है, साथ में घर की जमा पूंजी, घर का समान भी बेच कर इस लालच के खेल में बर्बाद हो रहे है, कई घर तो ऐसे है जो बच्चो की पढ़ाई की फीस तक भर पाने में असमर्थ होते जा रहे हैं।

(2)आप के थाना प्रभार क्षेत्र पुरानी अमराइंडी के नाले के ऊपर अवैध रूप से लाखों का जुआ सचलित किया जा रहा है, जहां तमाम असमाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है और बड़े से बड़े दाव तास के पत्तों पे लगाएं जाते है, और संचालक द्वारा बैठने से लेके कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जिसके बदले लगाए गए दाम से नाल के रूप में खासी मोटी रकम रोजाना वसूली जाती है।

(2) आप के थाना प्रभार क्षेत्र पुरानी अमराडंडी के नाले के ऊपर अवैध रूप से लाखो का जुआ सचलित किया जा रहा है, जहा तमाम असमाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है और बड़े से बड़े दाव तास के पत्तो पे लगाएं जाते है, और संचालक द्वारा बैठने से लेके कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है जिसके बदले लगाए गए दाम सेनाल के रूप में खासी मोटी रकम रोजाना वसूली जाती है !

(3) आपके थानें प्रभार क्षेत्र के पुरानी अमराडंडी के नाले से अवैध रूप से रेत खनन कर बेखौफ होकर ट्रैक्टरों द्वारा ले जा कर बेचा जा रहा है

(4) अवैध रूप से कोयले का प्लाट जो की आप के ही थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्ध बाबा के पीछे जंगल दफाई में संचालित किया जा रहा है, समीप अमलाई ओसीएम से चोरी हुए कोयले को बकायदा तराजू से तौल के खरीदा जाता है और स्टाक कर ट्रक द्वारा वहा से लेजाया जाता है, अवैध कोयले के प्लाट संचालित होने से असमाजिक तत्वों नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है गाली गलौज का माहौल बना रहता है स्थानीय महिलाओं बहनों के जीवन में जिससे काफी प्रभाव पड़ रहा है।

पत्र पर उल्लेख हर बिन्दु को संज्ञान में लेते हुए संचालित अवैध कार्यों को जल्द से जल्द बंद कराया जाए एवं इस अवैध कारोबारियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जाए, अगर आगामी 10 दिनों में निम्न बिंदुओं में कार्यवाही नही होती है तो समूचा जिला युवक कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेस जन सहित उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Previous Post Next Post