राजसात की कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही,,कलेक्टर वंदना वैध ने किया मेसर्स बोल बंम कन्ट्रेक्शन का कार्य आदेश निरस्त सुरक्षा निधि एवं अन्य देय राशि राजसात,,,

कलेक्टर वंदना वैध ने किया मेसर्स बोल बंम कन्ट्रेक्शन का कार्य आदेश निरस्त सुरक्षा निधि एवं अन्य देय राशि राजसात



शहडोल। 04 मई 2023- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल के प्रस्ताव पर सीनियर आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास गोहपारू, आदिवासी कन्या आश्रम मैका, आदिवासी बालक छात्रावास छतवई में लघु मूल निर्माण कार्य हेतु मेसर्स बोल बंम कन्ट्रेक्शन को आमंत्रित निविदा द्वारा निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु  निर्देशित किया गया था। उक्त निविदाकार द्वारा समय-सीमा में कार्य नही करने तथा विभागीय अधिकारियों एवं इंजीनियरों द्वारा बार-बार निर्देशित करने के पश्चात कार्य प्रारंभ कर पूर्ण नही करने के कारण अनुबंध की धारा 27 (1) (3)(4) के तहत बोल बंम कन्ट्रेक्शन प्रोप्राइटर प्रतिभा द्विवेदी, कमला बाबू कालोनी जिला शहडोल का कार्य आदेश निरस्त करते हुए जमा अमानत राशि अतिरिक्त परफार्मेन्श राशि सुरक्षा निधि एवं अन्य देय राशि को राजसात कर दिया है।

Previous Post Next Post