माता पिता को सुपुर्द कर चेहरे पर लौटाई गई मुस्कान,आरोपी को भी गिरफ्तार कर ले आई पुलिस
शहडोल। गोहपारू थाना। दिनांक 15.02.2023 को फरियादी थाना उपस्थित आकर मौखिक सूचना दिया की मेरी नबालिक लड़की जिसकी उम्र 17 वर्ष है दिनांक 14.02.2023 को घर मे स्कूल जाने को कहकर गई थी जो वापस घर नही आई मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नबालिग लड़की को बहला फुसलाकर या अपहरण कर कही भगा ले गया है कि सूचना पर थाना गोहपारु मे तत्काल अपराध क्रमांक 82/2023 धारा 363 भा.द.वि का पंजीबद्ध किया गया।
अपराध कायमी के पश्चात थाना गोहपारु पुलिस द्वारा लगातार अपह्ता बालिका की पता तलाश की जा रही थी पता साजी के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल द्वारा थाना गोहपारु के पुलिस व सायवर सेल शहडोल से पुलिस टीम गठित कर गुजरात भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा अपह्ता की दस्तयाबी हेतु गुजरात के अहमदाबाद , बनासकंठा आदि जिलो मे कई जगहो पर दबिश दी गई दौरान पता साजी मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रामपुरा थाना थराद जिला बनासकांठा गुजरात निवासी बोचिया धारशी भाई पिता रायमल भाई ने अपह्ता बालिका को अपने कब्जे मे रखा है जो पुलिस टीम द्वारा उक्त पते पर दबिश दी गई आरोपी बोचिया धारशी भाई द्वारा अपह्ता को गांव बस्ती मे कही छिपा दिया गया एवं गांव वालो को इकट्ठा कर पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया गया जो शहडोल पुलिस टीम द्वारा साहस व बुद्धिमानी का परिचय देते हुये अपह्ता बालिका को बोचिया धारशी भाई के कब्जे से दिनांक 01.05.2023 को दस्तयाब किया गया है । अपह्त बालिका एवं आरोपी बोचिया धारशी भाई को पुलिस टीम द्वारा साथ लेकर थाना गोहपारु आकर अपह्त बालिका को उसके माता पिता को सुपुर्द कर चेहरे पर मुस्कान लौटाई गई है । एवं आरोपी बोचिया धारशी को धारा 363,366क ,376(2)(N) भा.द.वि एवं 5L/6 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सराहनीय भूमिका। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. शहडोल श्री राघवेन्द्र द्विवेदी के निर्देशन मे उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरी0 सुभाष दुबे , सउनि भागचन्द , कनकलता दुबे , प्र.आर. सुनीत मिश्रा , आरक्षक भगत सिंह , सतीश मिश्रा की अहम भूमिका रही।