नंदी गौ सेवा की अनोखी पहल नंदी गौ सेवा जीव सेवा के साथ मानव सेवा के तत्पर में जुटी
एक बूढ़ी माता उम्र 88 वर्ष जिनकी मृत्यु हो जाने पर नंदी गौ सेवा द्वारा अंतिम संस्कार कराया गया
शहडोल। दिनांक 03 मई 2023 को नंदी गौ सेवा की अनोखी पहल नंदी गौ सेवा जीव सेवा के साथ मानव सेवा के तत्पर में जुटी हुई हैं आज दिनांक को शहडोल पुलिस लाइन वार्ड नं 15 में इंद्रा बस्ती में बुजुर्ग महिला जिनका नाम बेहरी बाई गोड था इनकी उम्र 88 वर्ष थी जिनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई जो कि वो बस्ती में पन्नी तिरपाल की आड़ बना के रहती थी पता करने पर पता चला कि उनका एक भाई है नथु गोड उम्र 60 जो कहि दूर गांव में रहेता है और शहड़ोल आने में असमर्थ है और आरथिक स्थिति भी विषम है। ओर जो बुजुर्ग महिला थी वो भिक्षुक के रूप में जीवन यापन करती थी जो काफी लब्बे समय से बीमार थी और मोहल्ले वाले खाना पीना दते थे
इस वाक्या की जानकारी वहाँ के पार्षद राकेश सोंनी को दी गई और एक सूचना सिटी थाने में भी दी गई और बस्ती वालो से भी लिखत लिया गया कि इनकी अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी नंदी गोसेवा टीम को देती है
जिसमे मेरिना टायपिग श्री रजित बसाक ने शव वाहन और लकड़ी और अन्य ख़र्च की व्यवस्था की नंदी गोसेवा टीम से उपाध्यक्ष जय सोंनी व अध्यक्ष विकास जोतवानी हनुमान घाट में विधिवत पूजा अर्चना कर मुखाग्नि दी गई।
अब परसो इन माता जी अस्थियां चंदन घाट में माँ नर्मदा में विसर्जन की जाएगी नंदी गौ सेवा एवं निरंतर जीव जंतुओं की सेवा और मानव सेवा में तत्पर जुटी हुई हैं।
इस पुन्य कार्य में सहयोग देने के लिए नंदी गौ सेवा में संपर्क कर सकते हैं। 7974306575 जय गोमाता जय श्री राम,,,