कलेक्टर के आदेश को नगर पालिका अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,व सी एम ओ,नही मानते
कलेक्टर के आदेश को न मानते नगर पालिका के मुमे वार्ड वासियों ने वार्ड नाली का कचड़ा फेंका
शहडोल। आपको बता दें कि कुछी दिन पहले शहडोल जिले की कलेक्टर श्रीमती वंदना वैध ने कलेक्टेट में ईद के त्यौहार की शांति समिति की बैठक ली थी जिसमे उन्होंने शांति समिति व नगर पालिका को आदेश दिया था कि मुस्लिमो को त्यौहार को देखते जिले के सभी वार्ड व मस्जिद मदरसे ईद गाह के पास शाफ सफाई की जाए और शांति के साथ त्योहार मनाया जाए कोई दिक्कत नही होना चाएय्ये नगर पालिका के साथ कई अधिकारी शासन प्रशासन के भी बैठक में शामिल थे जिन्हें और भी उनसे जुड़े आदेश दिए गए लेकिन सभी ने तो कलेक्टर के आदेश को मना पर नगर पालिका ने नही माना और नही किसी भी वार्ड में सफाई की जिस वजह से मुस्लिम समाज के लोगों ने दिनांक 28 जून 2023 का मामला आया सामने मुस्लिम समाज का साल भर में आने वाला त्यौहार ईदुल अजहा त्यौहार जोकि 29 जून 2023 को मनाया जयगा व कई जगह मस्जिद ईद गाह में नमाजे पढ़े जायँगी जिसको देखते हुए मद्दे नजर वार्ड नम्बर -03 सोहागपुर व ऐसे जिले के कई वार्ड में नगर पालिका अमला की लापरवाही सामने आई, मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाने वाला ईदुल अजहा के मौके पर नगर पालिका अमला सुस्त नजर आया,बारिश के चलते राहवाशियो की घरों में नाली का पानी घुस रहा और सफाई के नाम सबसे पीछे रहा लगातार नगर पालिका अधिकारी cmo अमित तिवारी,अधिकारियों से व नगर पालिका अध्यक्ष घनस्याम जायसवाल व उपाध्यक्ष डोली शर्मा, व कई नगर पालिका के कई ग्रुपो में भी जानकारी दी और किया संपर्क करने पर भी आलाधिकारी टालमटोल करते नजर आए, जिससे नाराज हो कर वार्ड वासी खुद नालियों से कचरा निकाल कर नगर पालिका पहुंचे और धरना दे कर विरोध प्रदर्शन किया,अब बात आती है कि क्या नगर पालिका को जब कलेक्टर ने आदेश भी दिया तो क्या नगर पालिका कलेक्टर का आदेश नही मानती की सोचती है कलेक्टर कुछ भी बोलते रहती है बड़बड़ाते रहती है अब यह तो एक बड़ा सवाल बनता है शाहब की अखिर नगरपालिका कलेक्टर के आदेश को क्यों नही मानी क्यों नही उनकी बात सुनी जो आज जनता को ऐसा करना पड़ा यह सिर्फ नगर पालिका के सामने बस कचड़ा नही फेंका गया इसमे कलेक्टर की भी छवि को नगर पालिका ने खराब की है अब देखना होगा कि कलेक्टर क्या इस मामले में एक्सन लेती है,आज के इस मामले में वार्ड वाशी मुख्य रूप से सुफियान खान,एज़ाज़ खान, आशिक खान,सनी खान,छोटू खान,विक्की खान,अनुपम गौतम,निशांत जोशी,यासीन खान, रकीब खान,सादब खान,हसन खान,असफिया खान,सैकड़ो के संख्या में वार्डवासी उपस्तिथ रहे।
दो दिन पहले कलेक्टर ने दिया था आदेश नगर पालिका को आदेश व की थी बैठक
शहडोल। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शहडोल द्वारा दिनांक 29.06.2023 को ईद-उल-अदहा (ईदुज्जुहा) त्यौहार मनाये जाने हेत जिला शांति समिति की दिनांक 26.06.2023 को प्रातः 11.00 बजे विराट सभागार में आयोजित बैठक का कार्यवाही विवरण दिनांक 26.06.2023 को समय 11:00 बजे कलेक्ट्रेट विराट सभागार कक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण उपस्थित कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशन में बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई उनके द्वारा सभी को पूर्व की भांति इस वर्ष भी परम्परा कायम रखते हुए ईद-उल-अदहा (ईदुज्जुहा) का त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने का आग्रह किया गया। जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा व्यक्त किया गया कि उन्हें विश्वास है कि प्रशासन का प्रयास रहेगा कि ईद-उल-अदहा (ईदुज्जुहा) का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जायेगा । उन्होने आश्वस्त किया कि प्रशासन व्दारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जाऐगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल को निर्देशित किया गया कि पूर्व की भांति त्यौहारों के दौरान ईदगाह नमाज अदा किये जाने वाले स्थानों एवं शहर के मार्गों पर साफ सफाई एवं पानी की समुचित व्यवस्था की जाय तथा सड़को पर घूमने वाले आवारा जानवरों को हटा लिया जाये। बुढ़ार रोड ईदगाह के सामने सड़क पर खड़ी कवाड़ गाड़ी, रेता व गिट्टी हटा लिया जाये । पुरानी बस्ती नूरी मस्जिद के सामने वाली स्ट्रीट लाईट बंद है उसे चालू कराया जाये । ईदगाह सोहागपुर पाली रोड, ईदगाह कोनी, गढ़ी मस्जिद सोहागपुर, ईदगाह बुढ़ार रोड में टेन्ट व पानी की व्यवस्था की जाये । ईद-उल-अदहा (ईदुज्जुहा) के दिन समुदाय के मुहल्लों में सुबह 5 से 7.30 बजे तक नगर पालिका द्वारा पानी की सप्लाई किया जाना सुनिश्चित किया जाय। ईद-उल-अदहा (ईदुज्जुहा) त्यौहार के दिन शांति एवं यातायात / रात्रि गस्त की व्यवस्था के लिये पुलिस अधीक्षक, शहडोल व्दारा पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी। कार्यपालन यंत्री, म.प्र.पू.क्षे. विद्युत वितरण कंपनी, शहडोल को निर्देशित किया गया कि अत्यधिक रूप से फैले हुये बिजली के तारों को व्यवस्थित और वृक्षों की कटिंग कर ली जाये। उक्त त्यौहार के दिन विद्युत कटौती न हो यदि किसी अपरिहार्य कारणों से विद्युत कटौती आवश्यक हो तो उसकी सूचना पूर्व से सर्वसाधारण को दी जाये। नमाज अदा किये जाने वाले स्थलों पर नगरपालिका के सहयोग से पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
उपस्थित शांति समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि ईद-उल- अदहा (हेदुलजुहा) के दिन 1 स्थानों ईदगाह सोहागपुर पाली रोड, ईदगाह कोनी, गढ़ी मस्जिद सोहागपुर, ईदगाह बुढ़ार रोड, तालिमुल कुरान मदरसा एवं मस्जिद, नूरी मस्जिद पुरानी बस्ती, मो. गुलाम रब्बानी मस्जिद पुराना आर.टी.ओ. मस्जिद ए उमर बिन खत्ताब पुरानी बस्ती, इकरा मस्जिद, शिया मस्जिद, कट्टी मोहल्ला मस्जिद में नमाज अदा की जायेगी। उक्त त्यौहार के एक दिन पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय मजिस्ट्रेट सोहागपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, शहडोल, कार्यपालन यंत्री, म.प्र.पू.क्षे.वि.नि.के. शहडोल सभी नमाज अदा करने हेतु स्थलों एवं मार्गों का भौतिक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
बैठक के अंत में जिला प्रशासन द्वारा त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाये जाने एवं सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों पर ध्यान न देकर ऐसी भ्रामक खबरों की शासन एवं पुलिस को संज्ञान में लावे ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके तथा समिति के सदस्यों से मोहल्ला स्तर की बैठक कर जनमानस के बीच में भी अमन चैन का संदेश पहुंचाकर प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया।उपस्थित समिति के सदस्यों व्दारा उपरोक्त दोनों त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाये जाने का आश्वासन दिया गया। अंत मे सधन्यवाद बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।