मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान म.प्र. शासन के जिला शहडोल आगमन पर शहर की यातायात व्यवस्था,रूट प्लान एवं पार्किंग प्लान रूट प्लान / यातायात व्यवस्था-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान म.प्र. शासन के जिला शहडोल आगमन पर शहर की यातायात व्यवस्था,रूट प्लान एवं पार्किंग प्लान रूट प्लान / यातायात व्यवस्था-


शहडोल। 1. भारी वाहन हल्के वाहन जो अनूपपुर से शहडोल होकर पाली उमरिया जाना है वे सीधे बायपास होकर निकलेगे शहर के अन्दर प्रवेश नही करेंगे। कोई भी वाहन धुरवार टोल प्लाजा से सोहागपुर थाना के बीच आम रोड पर खड़ा नही होगा। 

2.ऐसे वाहन जो सिंहपुर से शहडोल होकर उमरिया पाली रीवा तरफ जाना चाहते है वे बगिया तिराहा से न्यू बस स्टैण्ड-बाड़गंगा तिराहा होकर भूसा तिराहा से बायपास होकर जायेगे।

3. ऐसे वाहन जो सिहपुर से बुढार अनूपपुर जाना चाहते है वे बमुरा तिराहा से खैरहा होकर जायेगें, शहडोल नही आयेगे। 

4. मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम न्यू गांधी चौक से पॉलिटेक्नीक कालेज ग्राउण्ड तक प्रस्तावित है, जन दर्शन कार्यक्रम के दौरान सडक के एक तरफ ट्राफिक सुचारु रुप से संचालित रहेंगा। जनदर्शन कार्यक्रम वाले मुख्य मार्ग पर जनदर्शन के दौरान सामान्य ट्राफिक पूर्णतः बंद रहेगा। वैकल्पिक मार्ग - इस दौरान जय स्तम्भ से रेल्वे स्टेशन जाने हेतु मछली तालाब के सामने की रोड से होकर पुलिस लाईन से घरौला माहेल्ला होते हुए इन्द्रा चौक से स्टेशन तरफ जा सकेंगे। इसी तरह न्यू गांधी चौक एवं जैन मन्दिर से बस स्टैण्ड जाने के लिए रेल्वे स्टेशन से दरभंगा चौक से इन्द्रा चौक से बस स्टैण्ड जा सकेगे । वीआईपी कार्यक्रम के दौरान पार्किंग व्यवस्था- 

1. व्यौहारी, गोहपारू एवं जयसिहनगर से आने वाली बसो की पार्किंग होमगार्ड लाईन के ग्राउण्ड मे की जावेगी जहां से आम जनता / नागरिक जय स्तम्भ चौक से निगम कालोनी रोड होते हुए उत्तर वन मंडल कार्यालय वाली रोड से पालीटेक्निक आम सभा स्थल तक पहुचेंगे।  

2. सोहागपुर बुढार तरफ से आने वाली बसो की पार्किग बाणगंगा मैदान मे की जावेगी। जहा से आम जनता नागरिक जय स्तम्भ-निगम कालोनी रोड होते हुए उत्तर वन मंडल कार्यालय वाली रोड से पालीटेक्निक आम सभा स्थल तक पहुचेंगे। 

3. स्कूली कालेज के छात्र-छात्राओ को लाने वाली बसो की पार्किंग पालिटेक्निक कालेज के पास सरस्वती स्कूल मैदान में की जावेगी। जो बसे जय स्तम्भ-निगम कालोनी रोड होते हुए उत्तर वन मंडल कार्यालय वाली रोड से सरस्वती स्कूल ग्राउण्ड तक पहुचेंगी। 

4. वीआईपी वाहन पार्किंग गुड शेफर्ड स्कूल के अन्दर ग्राउण्ड मे की जावेगी। जहां वाहन पार्क  कर अपने निर्धारित सेक्टर में बैठेंगे। 

5. पत्रकार मीडिया बन्धुओ की वाहनो की पार्किग पालिटेक्निक कालेज कैम्पस के अन्दर करायी जावेगी जो जय स्तम्भ-निगम कालोनी रोड होते हुए उत्तर वन मंडल कार्यालय वाली रोड से पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर मीडिया सेक्टर मे बैठेंगे ।

6. अन्य वीआईपी एवं आमजन वाहन पार्किग पालिटेक्निक छात्रावास के सामने एवं पीछे के मैदान में की जावेगी। 

7. अतिरिक्त चार दोपहिया वाहन पार्किंग मछली तालाब के सामने टेक्निकल / सहकारिता ग्राउण्ड मे  जावेगी। 8. न्यू गांधी चौक से अम्बेडकर चाकै तक के व्यापारी अपने वाहनो को सड़क पर खड़े न कर रघुराज स्कूल ग्राउण्ड में वाहनो को पार्क करेगे।

Previous Post Next Post