पिता व बड़े भाई ने दीपक के जन्मदिन पर 12 अक्टूबर को रेलवे शिव मंदिर में किया भंडारे का आयोजन,,,

रेलवे स्टेसन रोड भगवान शिव जी की मंदिर में 12 अक्टूबर दिन 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया,,,


शहडोल। बागेश्वर धाम मित्र मंडल समिति शहडोल द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को दिन 12 बजे से भगवान शिव जी की मंदिर स्टेसन रोड में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। आप सभी आमंत्रित है। मिली जानकारी के अनुसार सुरजदीन सराफ ज्वेलर्स के संचालक पिता अनिल सराफ अन्नू,व बड़े भाई विकास सराफ विककी, द्वारा अपने बेटे व छोटे भाई दीपक सराफ के जन्मदिन के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। और दीपक सराफ द्वारा आप सभी को आमंत्रित किया गया है। हम सभी के तरफ से दीपक सराफ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बागेश्वर धाम जी की हमेशा कृपा बने रहे आप सभी के ऊपर हम सभी की यही मनोकामनाएं है।।।

Previous Post Next Post