जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के त्योहार पर स्पोर्ट्स परिसर न्यू गांधी चौक में जुलुस मुहम्मदी का स्वागत किया जायेगा,शानउल्लाह खान,,,

जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के त्योहार पर स्पोर्ट्स परिसर न्यू गांधी चौक में जुलुस मुहम्मदी का स्वागत किया जायेगा,शानउल्लाह खान,,,


शहडोल। दिनांक 28 सितंबर 2023 को जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर स्पोर्ट परिसर न्यु गांधी चौक में किया जाए गा जुलुस मुहम्मदी का स्वागत नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी शहडोल के अध्यक्ष जनाब शान उल्लाह खान ने बताया कि हर साल कि तरह हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर ईस साल भी स्पोर्ट्स परिसर में ईस्तेकबाल किया जाए गा ईस साल 28सितम्बर बरोज़ जुमरात ये मुबारक दिन पढ़ रहा है ईस पर शान उल्लाह खान ने सभी मुस्लिम भाईयों से अपील कि है कि सभी लोग धार्मिक सद्भावना को देखते हुए एक दुसरे का ख्याल रखें, शांति पुर्व तरीके से दरूद सलाम पढ़ते हुए जुलूस में शामिल हो,और ऐसा कोई भी काम न करें जो हज़रत मुहम्मद साहब ने मना किया है,सभी जुलुस में मिल जुलकर एक साथ चले,और गांधी चौक पर सभी एक दुसरे से गले मिले और ईस्तेकबाल करे और हर साल कि तरह शहर मे सामाजिक समानता का उदाहरण पेश करें।

Previous Post Next Post