अजुंमन जामा मस्जिद द्वारा अपील,28 सितंबर को जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जायेगा,10 बजे सबेरे निकलेगा जुलूस,,,

अजुंमन जामा मस्जिद द्वारा अपील,28 सितंबर को जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जायेगा,10 बजे सबेरे निकलेगा जुलूस,,,


शहडोल। अजुंमन जामा मस्जिद शहडोल, दिनांक 28 सितम्बर 2023 बरोज़ जुमेरात हर साल कि तरह ईस साल भी जुलुस मुहम्मदी सल्ल निकाला जाएगा ईस मौके पर सरपसत जामा मस्जिद शहडोल व सदर आल इंडिया जमीयत मनसुर जनाब महमूद अहमद ने मुस्लिम समाज से अपील कि है कि सभी लोग जुलुस में शामिल हो सुबह 10 बजे जुलुस जामा मस्जिद से निकाला जाएगा, जुलुस में सभी लोग दरूद शरीफ पढ़ते चले,किसी भी तरह का कोई ग़लत बयान व नारा न लगाएं, हमारी वज़ह से किसी को भी ज़रा सी तकलीफ़ न हो ईस बात का ख्याल रखें,हम सब अपने नबी के किरदार का परिचय दे और सब को यही पैगाम दे कि हज़रत मुहम्मद सब के है, समाज सेवी सैय्यद जियाउल ईस्लाम ने कहा कि हम सब कल बहुत अज़ीम हस्ती का जन्म दिवस मना रहे हैं ईस पर साफ़ सफाई का ख्याल रखें नबी ने स्वच्छता को ईमान का दर्जा दिया लंगर वगैरह मे कचरा रोड पर न फेंकें,नबी के पैगाम और तरीके को अपनाएं पड़ोसी का ख्याल रखें बिरादरान ए वतन भाईयों को नबी का परिचय करवाए,और अपने शहर और मुल्क के अम्न आमान के लिए दुआएं करे,ईस मौके पर सुल्तान अहमद, रोशन साहब, साबिक सदर, जमात ए इस्लामी, मौलाना आरिफ़ ईमाम जामा मस्जिद, शेरे अफ़ग़ान सचिव जामा मस्जिद,हिन्द,मुस्तकीम सौदागर, इरफान अंसारी , परवेज़, इरफान फारूक, रियाज़ अंसारी मौ साबिर आदि मौजूद रहे।

Previous Post Next Post