ईद के त्यौहार में शांति समिति का बैठक ना होना एक दुर्भाग्यपूर्ण-शानुल्लाह खान,,,

ईद के त्यौहार में शांति समिति का बैठक ना होना एक दुर्भाग्यपूर्ण-शानुल्लाह खान


शहडोल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी और शांति के सदस्य शानुल्लाह खान ने कहा कि ईद त्योहार की दृष्टि देखते हुए इस साल सम्मानित कलेक्टर एसपी द्वारा शांति बैठक आयोजन नहीं किया गया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है,जबकि हर त्यौहार में शांति बैठक होती है,एवं सभी प्रकार की व्यवहार गतिविधियों के बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया जाता है,इस साल दिनांक 10 व 11 तारीख को ईद चांद दिखने की सूचना पर नमाज होगी, जिसमें नमाज के पूर्व जिले में शांति बैठक एवं सभी थानों में बैठक आयोजन किया जाता रहा, लेकिन इस साल शहडोल के नए कलेक्टर आने पर शांति का बैठक आयोजन नहीं किया गया,शांति बैठक में ईद के त्योहारों की समीक्षा एवं कितने मस्जिद कहाँ-कहाँ कितने देर नमाज होगी यह सब तय किया जाता है,और जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से व्यवस्थाएं की जाती है,जो दुर्भाग्य की साल यह बैठक का आयोजन नहीं किया गया,भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना की जाए, मेरी जिला प्रशासन मांग है, इस त्यौहार के बाद कोई भी त्यौहार हो शांति बैठक का जिला प्रशासन द्वारा आयोजन किया जाना महत्वपूर्ण है।

Previous Post Next Post