शाही ईदगाह व बुढ़ार चौक ईदगाह में सुबह 9:00 बजे होगी ईद की नवाज-शान उल्ला खान
शहडोल। नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष ने बताया शाही ईदगाह सोहागपुर शहडोल में 9:00 बजे इंशाल्लाह ईद की नमाज अदा की जाएगी ईदगाह में लगभग तीन हजार नवाजियों द्वारा नमाज अदा की जाएगी शाही ईदगाह में आसपास की गांव गांव के लोग नमाज अदा करते हैं इसी तरह शहडोल ईदगाह बुढ़ार चौक रोड में 9:00 बजे नमाज होगी तालीमुल कुरान मदरसा मस्जिद में 8:30 में नमाज अदा की जाएगी शानुल्लाह खान ने सभी जिला वासियों को ईद की सभी को मुबारकबाद देते हुए बताया कि सभी शांतिपूर्वक एवं आचार संहिता को देखते हुए अपना त्यौहार जश्ने ईद के रूप में मनाए।