लोगो ने कहा एडीजीपी तुम इंसान नही फरिश्ता हो,सड़क पर दुर्घटना से तड़प रहे घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल लेकर पहुंचे,व दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे सड़क पर पड़े भीमकाय पेड़ को हटवाया...

एडीजीपी डी.सी.सागर ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए पुलिस एएसआई को तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया


शहडोल। आज दिनांक 20.04.2024 को एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी.सागर अपने ऑफिस कमाण्‍डो के साथ ग्राम भ्रमण से शहडोल लौट रहे थे। इस दौरान शाम लगभग 07 बजे घुनघुटी जंगल के नेशनल हाईवे में एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्‍था में सड़क पर पड़ा हुआ दिखा, जिसे देखकर तत्‍काल वाहन रोकने के निर्देश दिए। घायल की पहचान एडीजीपी के साथ चल रहे पुलिस जवानों द्वारा सहायक उपनिरीक्षक लालमणि सिंह शहडोल के रूप में की गई। एडीजीपी ने अपनी टीम के साथ घायल एएसआई को सावधानी पूर्वक उठाकर पुलिस वाहन से तत्‍काल जिला चिकित्सालय शहडोल पहुंचाया। साथ ही स्‍वयं भी अस्‍पताल पहुंचे और घायल की समुचित चिकित्सा प्रारंभ करवाई। घटना की सूचना पर पहुँचे घायल के परिजनों को भी हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

एडीजीपी डी.सी.सागर ने दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे सड़क पर पड़े भीमकाय पेड़ को हटवाया


शहडोल। आज दिनांक 20.04.2024 को एडीजीपी शहडोल ज़ोन डी.सी.सागर अपने ऑफिस कमाण्‍डो के साथ ग्राम भ्रमण से शहडोल लौट रहे थे। इस दौरान घुनघुटी के जंगल में रोड पर एक भीमकाय कटा हुआ सूखा पेड़ एक चौथाई रोड को घेरे हुए पड़ा हुआ था, जिससे वाहन टकराकर दुर्घटनाग्रस्‍त हो सकती थी और जनहानि भी हो सकती थी। एडीजीपी शहडोल ने तत्‍काल वाहन रोककर अपने साथ चल रहे जवानों की मदद से पेड़ में रस्‍सी बांधकर वाहन से खिंचवाकर किनारे किया। इस नेक काम के बाद एडीजीपी शहडोल ज़ोन अपनी टीम के साथ शहडोल की ओर रवाना हुए थे।


Previous Post Next Post