जनता ने नम आखो से विनम्र श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित की गई

शहडोल। सँभाग के जिले उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पडखुरी में अमर शहीद बिरसा मुण्डा को याद किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष व भाजपा जनजाति समाज के प्रदेश मंत्री राजेन्द्र कोल रहे अपने वकतब्य में बताया कि आज समाज को एक जुट होने की जरूरत है हमारा समाज आज भी शिक्षा से कोसो दूर है जिसकी वजह से हर जगह यह हमाज ठगा जाता है शिक्षित न होने से अपने अधिकारो का लाभ नही ले पाते आदिवासी समाज बहुत भोला भाला होता है बहुत सीधा साधा होता है बहुत ईमानदार होता है, अमर शहीद बिरसामुण्डा जी ने देश आजाद कराने में अपने प्राण की आहुति दी है हमे आजाद कराया है बिरसा मुण्डा जी के बताये हुये मार्ग पर चलने की जरूरत है हम सब को एकजुटता का परिचय देना है। कार्यक्रम के आयोजक शारदा कोल ने बताया कि हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ जिसे जिसे आज शिक्षित होना बहुत जरूरी है शिक्षा ग्रहण कर अपने हक अधिकारो को पहचान सके। विशिष्ट अतिथि धनीराम कोल ने कहा आदिवासी समाज नशा से मुक्त हो आदिवासी समाज और शिक्षा की ओर अग्रसित हो पढ लिखकर समाज का नाम रोशन करे देश का मान बढाये। सरपंच सोमचंद रजक ने कहा आदिवासी समाज की मदद करने के लिये हम तत्पर रहे गें अधिक से अधिक शासन की योजनाओ का लाभ दिलाया जाये। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात भव्यता के साथ शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हरिकोल,एडवोकेट अकिंत रौतेल,अजय कोल,नीरज गौटिया अजय कोल दिलीप कोल विश्राम कोल आदि लोग उपस्थित रहे।