शिक्षा के नाम पर लूट, अभिभावक पूछ रहे फीस वापसी कब,के हो जाएगी सेटिंग,,,

शिक्षा के नाम पर लूट, अभिभावक पूछ रहे फीस वापसी कब,के हो जाएगी सेटिंग


शहडोल। जिले में जिन 14 स्कूलों के संचालकों के खिलाफ कलेक्टर तरुण भटनागर ने कार्रवाई की है, उससे अब निजी स्कूलों के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक अब उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब उनके खातों में उनके बच्चों की बढ़ी हुई फीस को वापस भेजा जाएगा। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर उनके द्वारा दी गई बढ़ी हुई फीस संचालकों के द्वारा कब तक वापस की जाएगी। उल्लेखनीय की जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर के निर्देश पर जिले के 14 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जहां उन पर गो-दो लाख रुपये का जुर्माना ठोका है तो नहीं उनको 30 दिन के अंदर वर्ष 2020 से अब तक अब तक अभिभावकों से वसूली गई ज्यादा फीस को वापस करने के भी आदेश दिए गए हैं। स्कूल संचालक काफी परेशान हैं और वह अब एकजुट होकर कुछ नया कदम उठाने की जुगत में जुटे हुए हैं, हालांकि उनका यह कदम असफल ही होगा, क्योंकि जिन नियमों का उन्होंने उल्लंघन किया है उन नियमों के तहत उन पर कार्रवाई की गई है। नेट बैंकिंग के माध्यम से अभिभावकों के खातों में पैसा वापसी की जानी है। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि वर्ष 2020 के बाद से अब तक इन स्कूलों ने जो भी फीस बढ़ाकर अभिभावकों से वसूल की है, उसे फीस को इन स्कूल संचालकों को वापस करना है। इसके लिए 30 दिन तक कानसमय दिया गया है। फिलहाल अभी तक किसी भी स्कूल के संचालक ने आदेश का पालन नहीं किया है, लेकिन माना यह जा रहा है कि अगर 30 दिन के अंदर-वह आदेश का पालन नहीं करते हैं तो फिर 2 लाख का जुर्माना राजस्व के रूप में वसूल किया जाएगा और एफआइआर सहित अन्य दूसरी कार्रवाई अभी की जा सकती है। उल्लेखनीय की जिले में अभी भी कई ऐसे स्कूल है जिनका निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के द्वारा नहीं किया गया है। अगर उनका भी निरीक्षण कर लिया जाएगा तो अवैध फीस वसूली का बहुत बड़ा मामला उनके स्कूलों में भी सामने आएगा। हम आपको बता दें कि स्कूल संचालकों ने अभिभावकों से न केवल फीस बेढ़ाकर वसूली है बल्कि उन्होंने किताबें और स्टेशनरी के अलावा टाई बेल्ट और ड्रेस में भी कमीशनं खाया है।

 क्या कहते हैं अभिभावकः

अभिभावक रामकृष्ण गुप्ता का कहना है की स्कूल संचालकों ने अब तक उनसे ना तो खाता नंबर मांगा है और ना ही इस तरह का कोई उनके पास अब तक मैसेज आया है।

 इनका कहना है

जिन 14 निजी स्कूलों को आदेश जुर्माना जारी किया गया है उनको जल्दी ही भरना होगा और बढाकर ली गई फीस वापस करनी होगी और अगर 30 दिन के अंदर वह आदेश का पालन नहीं करते हैं तो फिर उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।

 पीएस मरपाची,डीईओ शहडोल

Previous Post Next Post