हरसूद सीएमओ पर हमले के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल पर सभी एवं शहडोल संभाग के सीएमओ अवकाश पर रहेंगे-सीएमओ श्री बुंदेला
.jpg)

शहडोल। शुक्रवार को जिले की समस्त नगर पालिकाओं और नगर निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एकदिवसीय अवकाश पर रहेंगे। यह निर्णय मुख्य नगर पालिका अधिकारी कल्याण संघ ने हरसूद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी पर हुए जानलेवा हमले के विरोध स्वरूप लिया है। उक्त विरोध में प्रदेश के नगरीय निकायों में सीएमओ अवकाश पर रहेंगे। शहडोल नपा सीएमओ अक्षत बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हरसूद नगर परिषद की सीएमओ मोनिका पारदी पर उनके ही केबिन में युवक ने गोली चला दी। युवक विशाल नामदेव सीएमओ पारदी का ड्राइवर था जिसे उन्होंने डीजल चोरी के संदेह में नोकरी से निकाला था। गुस्से में विशाल ने सीएमओ चेंबर में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए देसी कट्टे से तीन राउंड फायर किए, जिसमे सीएमओ पारदी बाल बाल बची। सीएमओ श्री बुदेला ने कहा कि संघ की ओर से अध्यक्ष नीलेश दुबे ने शासन को लिखे पत्र में हरसूद, अमरवाड़ा में हुई घटनाओं का उल्लेख किया है। जिसमें उन्होंने दिनांक 06 सितंबर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल घोषित की है। जिसके पालन में पूरे प्रदेश के साथ साथ शहडोल संभाग की समस्त निकायों के सीएमओ शुक्रवार को अवकाश पर रहेंगे। सीएमओ बुदेला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के समस्त सीएमओ ने मिलकर सामूहिक रूप से शुक्रवार अवकाश के लिए संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास शहडोल संभाग को इस आशय का पत्र सोपा है। सीएमओ श्री बुदेला ने बताया कि उक्त घटना से समस्त सीएमओ द्वारा शासकीय कार्यों के निर्वहन के दौरान इस प्रकार की घटना घटित होने की घोर निन्दा करते हुए कार्यवाही की मांग की है।आयुक्त महोदय को सदस्यों द्वारा श्री मयंक और श्री हिमांशु के नेतृत्व में ज्ञापन और अवकाश का आवेदन दिया गया। गजेन्द्र यादव ,आभा त्रिपाठी , बबिता मरकाम,आनंद कुमार,उपस्थित रहे।