सिंहपुर में जश्ने ख्वाजा और जश्ने सरकारे कलां आज...

सिंहपुर में जश्ने ख्वाजा और जश्ने सरकारे कलां आज...


Junaid khan) शहडोल।हर साल की तरह इस साल भी मख़्दूम अशरफ मिशन सिंहपुर ब्रांच के जेरे ऐहतेमाम गरीब नवाज़ मोहल्ला जामा मस्जिद के पास‌ निहायत ही शान व शौकत के साथ जश्ने गरीब नवाज़ और जश्ने सरकारे कलां का आयोजन आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को किया गया है। उपरोक्त कारय्करम 02 बजे दिन में जुमा नमाज के‌ बाद‌ रखा गया है। इस अवसर पर अंजुमन जामा मस्जिद के सरबराहे आला हज़रत  मौलान मोहियुद्दीन अदीब अशरफी  साहब की तकरीर होगी। तकरीर के बाद शिजरा ख्वानी एवं फातेहा होगी, तत्पश्चात आम लंगर सभी लोगों को‌ खिलाया जायेगा। आम लंगर भण्डारे तथा प्रोग्राम में शरीक होने की ‌सभी भाइयों‌ से अपील की गई है। उक्त आशय की जानकारी अंजुमन जामा मस्जिद ग़रीब नवाज़ के प्रवक्ता अब्दुल अलीम अंसारी‌ द्वरा दी गई है।

Previous Post Next Post