वन्य प्राणियों के नाखून व चमड़ा सहित 05 आरोपी पकड़ाए
Junaid khan - शहडोल। डब्ल्यूसीसीबी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला सीधी व छत्तीसगढ़ में दबिश देकर पकड़े गए आरोपियों के पास बड़ी संख्या में वन्यप्राणियों के नाखून, चमड़ा व अन्य सामग्री जब्त की गई है। दक्षिण वनमण्डल अंतर्गत वन परिक्षेत्र बुढ़ार अंतर्गत बुढ़ार-अमरकंटक मुख्य मार्ग के ग्राम धिरौल में बोड्डिहा तिराहे के पास वन्यजीव के अवयवो को बेचने के फिराक में खड़े विनोद साकेत एवं हीरा सिंह परस्ते को पकड़ा गया। उनके पास से वन्यजीव के 8 नग नाखून जब्त हुए। आरोपियों ने उक्त नाखून ग्राम गिरवाही जिला एमसीबी छग निवासी लटकू के पास से लेना बताया। आरोपियों को पकड़ने स्पेशल टीम छग पहुंची। जहां स्थानीय वन स्टाफ के सहयोग से रामनरेश वासुदेव उर्फ लटकू 43 वर्ष के घर की तलासी पर वन्यजीव के मूंछ के बाल 6 नग, जीआईतार 9 बण्डल, लोहे की छूरी तथा वन्यजीव के अवयव (चमड़ा/खाल एवं हड्डी) जब्त किया गया। लटकू ने अवयव ग्राम सगरा निवासी बद्री प्रसाद गोड़ एवं राम प्रसाद सिंह से लेना बताया। टीम ने रामप्रसाद उर्फ लालजी सिंह गोंड एवं बद्री प्रसाद गोंड को पकड़ा। जिनकी निशानदेही पर सीधी जिले के ग्राम डुहुकुरिया से तेजबहादुर को पकड़ा गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 जून को न्यायालय बुढ़ार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से 4 आरोपियो को उप जेल बुढ़ार भेजा गया एवं 1 आरोपी को रिमांड पर लिया गया।
