कांग्रेस पार्टी का संगठन सृजन अभियान,जिले से लेकर मोहल्ले तक गठित होगी कमेटी
Junaid khan - शहडोल में 10 जून को आएंगे आब्जर्वर। शहडोल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भोपाल दौरे में दिए गए संगठन मंत्र पर तेजी से काम प्रारंभ हो गया है। इसमें जिला, मंडलम, ग्राम पंचायत व मोहल्ला कमेटी का गठन किया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) से नियुक्त प्रदेश के 61 आब्जर्वर में शहडोल की जिम्मेदारी उत्तरप्रदेश बरेली के पूर्व विधायक विवेक बंसल को सौंपी गई है। वे 10 जून को शहडोल आएंगे। यहां जिले के प्रभारी व सह प्रभारी पूर्व सांसद राजमणि पटेल, नारायण पट्टा व कल्पना वर्मा से चर्चा कर संगठन की आगामी गतिविधियों पर विचार विमर्श होगा। पूरी प्रक्रिया के लिए 105 दिन का समय नियत किया गया है। कांग्रेस पार्टी में यह सब संगठन सृजन अभियान के तहत हो रहा है। इसके लिए गुजरात,मध्यप्रदेश और हरियाणा को मॉडल राज्य के रूप में चुना गया है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश के लिए चुने गए 61 आब्जर्वर सीधे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टीम को रिपोर्ट करेंगे। जिले से लेकर मोहल्ले तक कमेटी गठन के दौरान इस बात पर पूरा ध्यान होगा कि उन्हीं कार्यकर्ता को पदाधिकारी बनाया जाए जो पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं।
