खुशी और उत्साह के साथ मनाई जाएगी ईद उल अजहा-शान उल्ला खान

खुशी और उत्साह के साथ मनाई जाएगी ईद उल अजहा-शान उल्ला खान 



Junaid khan - शहडोल। नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी शहडोल के अध्यक्ष शान उल्ला खान ने बताया कि ईद उल अजहा दिनांक 07 जून 2025 को दिन शनिवार शहडोल नगर के विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जाएगी जिसमें प्रमुख रूप से ईदगाह सुहागपुर ईद का शहडोल रेलवे नूरी मस्जिद शहडोल तालीमुल कुरान मस्जिद एवं मदरसा शहडोल एवं कोनी रोड ईदगाह कोतमा तिराहा मदरसा सिंगपुर रोड मदरसा ख्वाजा नगरी गढ़ी सोहागपुर में नवाज अदा की जाएगी एवं नवाज के बाद इंशाल्लाह बकरे की कुर्बानी किया जाएगा कुर्बानी दिनांक 07 जून 2025,,08 जून 2025 और 09 जून 2025 लगातार तीन दिन बकरे की कुर्बानी की जाएगी शानुल्लाह खान ने सभी से गुजारिश की है यह बहुत ही उत्साह उमंग और खुशी-खुशी ईद उल अजहा की त्योहार मनाए शान उल्ला खान ने सभी गढमान्य नागरिक अपील की है यह आप सभी ईदगाहों और मदरसा में सुबह 8:00 बजे से नमाज अदा की जाएगी तो वहां पहुंचकर एक दूसरे को मुबारकबाद दें।

Previous Post Next Post