जिले में दो सरपंच एवं 18 पंचों के रिक्त पदों हेतु संपन्न होगा उप निर्वाचन

जिले में दो सरपंच एवं 18 पंचों के रिक्त पदों हेतु संपन्न होगा उप निर्वाचन 


Junaid khan - शहडोल। 06 जून 2025- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में रिक्त दो सरपंच एवं 18 पंच के पदों के निर्वाचन के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों में 01 जनवरी 2025 की संदर्भ तिथि के आधार पर जिले में फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायतों एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनकि प्रकाशन कर दिया गया है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्रीमती अमृता गर्ग ने कलेक्टर सभागार में संपन्न स्टैण्डिग कमेटी की बैठक में दी। उन्होने बताया कि 05 जून से 11 जून तक अपरान्ह 03 बजे तक संबंधित मतदान केन्द्रों में बीएलओ द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। दावा आपत्ति का निराकरण संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 17 जून तक कर दिया जाएगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर 25 जून को सार्वजनिक प्रकाशन किया जाएगा। आपने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया पेपरलेस होगी। मतदान केन्द्र में मतदाताओं की पहचान थम्बइम्प्रेशन से होगी। मतदान ईव्हीएम के माध्यम से कराए जाएंगे। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन सुपरवाईजर श्री संजय खरे, जीके पाण्डेय उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post