कमिश्नर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
Junaid khan - शहडोल। 06 जून 2025- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 09 जून 2025 को शहडोल जिले में प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने ब्यौहारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर की जा रही तैयारियां का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ब्यौहारी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के कार्यक्रम स्थल, मंच व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सभा स्थल में बैठक व्यवस्था, सेफ हॉउस, ग्रीन हाउस, हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री सौम्या आनंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
