सरफा पुल के पास हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
Junaid khan - शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र के सरफा पुल के समीप बुधवार की शाम मालवाहक की टक्कर से बाइक सवार युवक का पैर कट गया। पुलिस ने बताया कि ऐतू कोल 40 वर्ष निवासी लालपुर अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ बाइक से जा रहा था, इसी दौरान शाम करीब 6.30 बजे सरफा पुल के पास तेज रफ्तार मालवाहक से टकरा गया। हादसे में ऐतू कोल का पैर वाहन में फंस गया और घुटने के नीचे से अलग हो गया, वहीं पत्नी एव बेटे भी कोयला लोड ट्रक पलटा, आधे घंटे लगा रहा जाम शहडोल. अमलाई थाना क्षेत्र के रुगंठा तिराहे के पास बुधवार की शाम एक कोयला लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बीच सड़क पर ट्रक पलटने से दोनों तरफ आधे घंटे के लिए जाम लग गया। घटना की जानकारी लगते ही अमलाई व बुढ़ार पुलिस मौके पर पहुंची और मशीन के माध्यम से गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाइक के सामने बैठे 12 वर्षीय बालक को हल्की चोट आई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मालवाहक को रोककर चालक को पकड़ लिया। ट्रक को सड़क से किनारे कराया, इसके बाद आवागमन बहाल हो सका। अमलाई थाना प्रभारी ने बताया कि कोतमा से कोयला लोड कर ट्रक शहडोल की तरफ जा रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक को चोट आई है, जिसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
