नोटिस जारी करने के बाद फुटपाथ से कब्जा हटाने नगरपालिका टीम ने कराया अनाउंसमेंट

अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने नगर पालिका करेगी कार्रवाई

 फुटपाथ पर व्यापारियों ने फैला रखी है दुकान, पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं


Junaid khan - शहडोल। नगर के फुटपाथ पर कब्जा हटाने नगर पालिका ने सख्ती दिखाई लगातार नगर के फुटपाथ पर व्यापारियों का कब्जा, राहगीरों को पैदल पैदल चलना चलना हो ह रहा मुश्किल है। मंगलवार को नगर में एनाउंसमेंट कराते हुए दुकान संचालकों को अतिक्रमण व दुकान से बाहर फैली सामग्री हटाने आगाह किया है। इसके बाद भी व्यापारी फुटपाथ खाली नहीं करते तो अभियान चलाकर दुकान संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अनाउंसमेंट के बाद नगर के कुछ व्यापारियों ने फुटपाथ से सामग्री हटाई है, लेकिन अभी भी अधिकांस जगह स्थिति जस की तस बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि नगर के अधिकांस फुटपाथ पर व्यापारियों ने कब्जा जमा रखा है। इसके चलते आम नागरिकों को पैदल चलने के लिए उपयुक्त जगह ही शेष नहीं है। दुकान संचालकों ने दुकान की सामग्री रखने के साथ ही फुटपाथ पर कब्जा भी कर रखा है। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका ने एमएलबी स्कूल से जयस्तंभ चौक के बीच फुटपाथ पर कब्जा करने वाले दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया था।

 नगरपालिका करेगी जब्ती की कार्रवाई

इसके बाद दोबारा नगर पालिका ने फिर से दुकान संचालकों को सामग्री व अतिक्रमण हटाने के लिए अनाउंसमेंट कराया है। इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरती है तो नगर पालिका का अमला अतिक्रमण हटाने के साथ ही दुकान की सामग्री जब्त करने की कार्रवाई करेगा।

Previous Post Next Post