अवैध खनिज रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही

अवैध खनिज रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही


Junaid khan - शहडोल। थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत दिनाँक 03.06.2025 को मुखबिर सूचना मिलीं कि महुआ टोला कुनुक नदी से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत लोड कर बिक्री करने हेतु ले जा रहा है। मुखबिर सूचना की तस्दीकी मे पुलिस टीम द्वारा ग्राम महुआ टोला पहुंचे जहां एक ट्रैक्टर मय रेत लोड आते दिखा। जिसे रोककर पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम शीलू बैगा पिता रामरतन बैगा उम्र 24 वर्ष निवासी बरदौहा का होना बताया। पुलिस द्वारा रेत संबंधी दस्तावेज मांगने पर चालक ने कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त ट्रैक्टर को मय रेत लोड जप्त कर आरोपी चालक एवं वाहन मालिक मनोज कुमार मिश्रा पिता रामकेश मिश्रा उम्र 43 वर्ष निवासी चुहरी गोहपारू के विरूद्ध बी.एन.एस., मोटर व्हीकल एक्ट एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारू के नेतृत्व में सउनि० जयबली सिंह टेकाम, प्रताप सिंह एवं आर० मंगल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post