100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन कार्य करने पर 4 बी.एल.ओ. को किया सम्मानित
Junaid khan - शहडोल। मंगलवार,25 नवम्बर 2025, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत (एसआईआर) विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के मतदान केंद्र उधिया के सभी मतदाताओं के गणना फार्माे का ऑनलाईन डिजीटलाईजेशन का कार्य 100 प्रतिशत करने पर बीएलओ श्री राजपाल यादव, मतदान केंद्र 224 हर्री बीएलओ श्री दिनेश परौहा, मतदान केंद्र 260 हर्री बीएलओ श्री मनेलाल बैगा एवं मतदान केंद्र 132 खन्नौधी बीएलओ श्री रामनारायण कुशवाहा को एस. आई. आर. कार्य के तहत मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रक का 100 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने सराहनीय कार्य के लिए दोनों बीएलओ को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं उसे अद्यतन करने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनिया एक्का ने भी उक्त बीएलओ को मतदाताओं के गणना फार्माे का ऑनलाईन डिजिटलाइजेशन का कार्य 100 प्रतिशत करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
