एसआईआर के कार्य में पार्षद दे अपना सहयोग दें-जिला निर्वाचन अधिकारी-कलेक्टर ने पार्षदो के साथ की बैठक
Junaid khan - शहडोल। मंगलवार, 25 नवम्बर 2025, को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने शहडोल नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत किये जा रहे कार्याे में प्रगति हेतु नगरीय निकाय क्षेत्र के समस्त पार्षदो से अपील करते हुए कहा कि एसआईआर कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे शत-प्रतिषत मैपिंग के साथ एसआईआर का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जा सकें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया गया कि बी.एल.ओ. मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाताओ सें संपर्क कर एसआईआर का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा की मतदाता एसआई आर के फॉर्म में पूर्ण सही एवं स्पष्ट जानकारी भरकर संबंधित बीएलओ को देना सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान 2026 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शहडोल जिले में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर एवं एसआईआर कार्य में संलग्न कर्मचारियो द्वारा मतदाताओ से प्राप्त गणना पत्रक के डाटा को बीएलओ ऐप में डिजिटलाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्री घनश्याम जायसवाल सहित वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।
