जिला अस्पताल में एक सप्ताह से आई ड्रॉप और 10 दिनों से एंटीबायोटिक टेबलेट की कमी

मौसम परिवर्तन के बाद अस्पताल में बढ़ा दबाव,दवा न मिलने से मरीज परेशान 


Junaid khan - शहडोल। जिला चिकित्सालय में बीते कुछ दिनों से जरूरी दवाइयों का अभाव बना हुआ है। मौसम परिवर्तन के कारण इन दिनों अस्पताल में मरीजों दबाव ज्यादा है। ऐसे में आवश्यक दवाइयां नहीं मिलने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। बीते एक सप्ताह से अस्पताल में एंटीबायोटिक आइड्रॉप नहीं है, वहीं जनरल मेडिसिन में भी पिछले 10 दिनों से एंटीबायोटिक टेबलेट उपलब्ध नहीं हैं। जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में इन दिनों आंख से संबंधित मरीज संक्रमण, एलर्जी या चोट के इलाज के लिए आ रहे हैं,जिन्हें आवश्यक एंटीबायोटिक आइड्रॉप दी जाती है, जो पिछले सात दिनों से अस्पताल में नहीं हैं। मरीजों के पर्चे में दवा तो लिख दी जाती है, लेकिन अस्पताल में दवा ने मिलने से मरीज निराश हो जाते हैं। अस्पताल के जानकारों का कहना है कि आंख के लिए दो एंटीबायोटिक आई ड्रॉप अस्पताल में उपलब्ध है, इसमें से एक दवा एक सप्ताह से नहीं है, जिसका उपयोग ज्यादा होता है। इसी प्रकार जनरल मेडिसिन में एंटीबायोटिक टेबलेट नहीं होने से मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। 

इनका कहना है

अस्पताल के स्टॉक में जो दवाइयां नहीं हैं, उनका ऑर्डर लगा हुआ है, अल्ट्रानेट टेबलेट का वितरण किया जा रहा है।

डॉ. शिल्पी सराफ, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल शहडोल

Previous Post Next Post