किशोरी को बनाया बंधक, परिजनों से करते हैं अभद्रता
Junaid Khan - शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के लापता होने की शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की है। परिजनों ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि किशोरी 21 अक्टूबर को घर से अचानक लापता हो गई। आसपास पता तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, बाद में जानकारी मिली कि किशोरी को गांव का ही एक युवक अपने घर में रखा है। परिजन जब किशोरी को लेने पहुंचे तो युवक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए किशोरी को भेजने से मना कर दिया। परिजनों को चिंता सता रही है कि किशोरी के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो, उन्होंने जांच कराकर युवक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
Tags
SHAHDOL
