संभागीय क्रिकेट में शहडोल ने अनूपपुर को पारी से हराया
Junaid Khan - शहडोल। संभागीय क्रिकेट संघ डीसीए द्वारा आयोजित बालक 18 वर्ष दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला 26 एवं 27 नवंबर को शहडोल और अनूपपुर के मध्य एमपीसीए ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में शहडोल ने पारी से जीत दर्ज की। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में शहडोल के कप्तान ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अपने इस फैसले को सही साबित करते हुए अनूपपुर की टीम को पहली पारी में 50 रनों पर आउट किया, जिसमें गेंदबाजी में अर्जुन शुक्ला ने चार विकेट, जावेद ने दो विकेट, जाकिर हुसैन ने तीन विकेट हासिल किए। पहली पारी में शहडोल की टीम में सभी विकेट होकर 246 रन बनाए। बल्लेबाजी में अतहर पांडे 73 रन मयंक ने 70 रन एवं कप्तान शिशु पांडे ने 50 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में अनूपपुर की ओर से सफल गेंदबाज उमंग केसरवानी रहे जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए। इस प्रकार पहली पारी के आधार पर शहडोल को 159 रनों की बढ़त हासिल हुई। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी अनूपपुर की टीम 18 रन से पीछे रहते हुए यह मुकाबला एक पारी और 18 रनों से शहडोल ने जीता। संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील खरे, सचिव अजय द्विवेदी, उपाध्यक्ष धीरेश दीक्षित, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य शांतनु त्रिपाठी, अंपायर हेमंत सिंह, अभिजीत सिंह, स्कोरर संदीप सतनामी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला उमरिया और अनूपपुर के मध्य 28 नवंबर से एमपीसीए ग्राउंड शहडोल में खेला जाएगा।
