पुलिस द्वारा सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही

पुलिस द्वारा सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही 


Junaid khan - शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा नशे एवं सट्टा/जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में जैतपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। 1- थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 28.11.2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय ग्राम ममरा, बड़ा चौकीनाला टोला में एक व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना पर जैतपुर पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमें आरोपी उमेश त्रिपाठी पिता स्व. सीताराम त्रिपाठी, उम्र 38 साल, नि. ग्राम ममरा बड़ा, चौकी झींक बिजुरी, थाना जैतपुर, जिला शहडोल के पास के कब्जे से 01 नग सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 1,840 रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर निरी. जियाउल हक के नेतृत्व में उ.नि. रामपाल वर्मा एवं प्र.आर. मो. जाहिद की सराहनीय भूमिका रही। 2- थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 28.11.2025 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय फररयादी का घर, रजा मोहल्ला में एक व्यक्ति सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमें आरोपी करनराज सिंह गौतम पिता स्व. माधव सिंह गौतम निवासी रजा मोहल्ला धनपुरी थाना धनपुरी, जिला शहडोल के पास के कब्जे से 01 नग सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगदी 1,840 रुपये जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी निरी. खेम सिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में प्र.आर. राजू प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post