मध्यप्रदेश से खेल रही हैं रिलायंस डीएफ़ए शहडोल की पाँच होनहार फ़ुटबॉलर बालिकाएं पहले मैच में मध्यप्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 05–0 से दी शानदार मात
Junaid khan - शहडोल। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन एवं मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से सिंगरौली में जूनियर बालिका अंडर 17 डिस्ट्रिक्ट लेवल फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 20 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन दीमापुर (नागालैंड) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंडर 17 फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए किया गया है। शहडोल जिले से चयनित खिलाड़ियों में अर्चना बैगा, ख़ुशी सिंह, पुनीता सिंह, सानिया कुंडे और राधनी सिंह शामिल हैं। ये पाँचों खिलाड़ी रिलायंस डीएफ़ए शहडोल फुटबॉल सेंटर में प्रशिक्षित हैं और जिले के लिए गौरव का विषय बनी हुई हैं।
मध्यप्रदेश की शानदार शुरुआत,पहला मैच 5–0 से जीता
टीम मैनेजर एवं रिलायंस फुटबॉल सेंटर शहडोल की कोच यशोदा सिंह ने बताया कि चयनित 20 खिलाड़ी 18 नवंबर को नागालैंड के लिए रवाना हुई थीं। टीम 23 से 27 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय अंडर–17 जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रही है। आज 23 नवंबर को खेले गए पहले मुकाबले में मध्यप्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 05–0 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। इस बेहतरीन शुरुआत से टीम का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है। मध्यप्रदेश टीम का अगला मैच 25 नवंबर को महाराष्ट्र के विरुद्ध खेला जाएगा।
शहडोल की बेटियों को मिल रही शुभकामनाएँ
शहडोल की इन पाँचों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उपलब्धि पर डॉ. केदार सिंह (कलेक्टर, शहडोल),अभिषेक दीवान (खेल एवं युवा कल्याण विभाग),रईस अहमद (सचिव, जिला फुटबॉल संघ),राजीव श्रीवास्तव (CSR हेड, रिलायंस CBM प्रोजेक्ट),फुटबॉल कोच अनिल सिंह, सीताराम सहिस, लक्ष्मी सहिस, राजू बैगा, नीलेंद्र कुंडे,तथा विभिन्न खेल संगठनों एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों और पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं रईस अहमद सहायक संचालक खेल (एन आई एस) फुटबाल कोच सचिव जिला फुटबाल संघ शहडोल।

