प्राइवेट वाहनों में अनधिकृत हूटर पर कार्रवाई

प्राइवेट वाहनों में अनधिकृत हूटर पर कार्रवाई 


Junaid khan - शहडोल। पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निरंतर विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों पर यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की गहन जांच की गई। चेकिंग के दौरान कुछ प्राइवेट वाहनों में नियम विरुद्ध अनधिकृत हूटर लगाए पाए गए, जो मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है। जिन वाहनों में ऐसे हूटर पाए गए, उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई तथा हूटर जब्त किए गए। अभियान के दौरान अन्य वाहनों के आवश्यक कागजात - ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीयन प्रमाणपत्र, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि की भी जांच की गई। दस्तावेज़ों में कमी पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्रवाई की गई।

Previous Post Next Post