ट्रक चालक ने कार को मारी टक्कर,तीन लोग हुए घायल
Junaid khan - शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया के पास बुधवार को ट्रक चालक बालक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों को चोट आई है। जानकारी के अनुसार कार सवार सुनील कुमार मिश्रा अपने परिवार के साथ बिजुरी जा रहे थे, इसी दौरान निपनिया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में सुनील मिश्रा व उनकी पत्नी अंजना मिश्रा सहित बेटी मुस्कान घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। शिकायत पर पकड़ा ट्रक पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। गोहपारू पुलिस ने पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने गोहपारू पुलिस को दी। गोहपारू थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और टीम गठित कर ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमई 8106 को गोहपारू से जब्त कर लिया।
