मनटोला सड़क हादसा: घायल अनिल सेन समय पर इलाज न मिलने से जिंदगी की जंग हार गया
Junaid khan - शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मनटोला में बीती रात हुए सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। परिजनों ने मौत की वजह समय पर एम्बुलेंस न मिलने को बताया है। जानकारी के अनुसार अनिल सेन पिता अंगद सेन 23 वर्ष निवासी कुदरी थाना सीधी रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ ग्राम सनौसी गया था। यहां से तीनों बाइक से मनटोला के लिए निकले थे, जहां सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोस्तों ने घायल को ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद चिकित्सकों ने जबलपुर रेफर किया, इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को चिकित्सकों ने शाम करीब 6 बजे जबलपुर रेफर किया था, लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। परिजनों ने बताया कि शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक एम्बुलेंस के लिए इंतजार कराया गया। परेशान होकर रात 12 बजे प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था बनाई गई, इसी दौरान मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने कहा अगर समय पर वाहन की सुविधा उपलब्ध हो जाती तो शायद अनिल सेन की जान नहीं जाती।
