मजदूर कांग्रेस की पहल रंग लाई, डीआरएम ने कम किया पेट्रोलिंग रेंज—साइकिल भत्ता व टीए विवाद भी सुलझा
Junaid khan - शहडोल। मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर राजमल खोईवाल ने मंडल में ट्रैक मेंटेनर के नाइट पेट्रोलिंग बीट को 16 से घटाकर 12 किलोमीटर 1 नवंबर 2025 से लागू कर दिया है। विस्तृत जानकारी देते मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष व सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव ने बताया कि मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने ट्रैक मेंटेनर की हर समस्या को निराकरण करने में हमेशा आगे रहा है। ट्रैक मेंटेनर की सबसे बड़ी समस्या नाइट पेट्रोलिंग बीट 16 किमी की थी, इसकी वजह से ट्रैक मेंटेनर साथियों के जीवन पर काम के दबाव में खतरा बना रहता था। मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने डीआरएम से मुलाकात कर व पीएनएम बैठक में पैट्रोलिंग बीट 16 से 12 किलोमीटर करने की मांग का मुद्द उठाया था। पीएनएम बैठक मुद्दा क्रमांक 10 ए पर निर्णय करने के लिए 21 अगस्त को मंडल कार्मिक अधिकारी बिलासपुर की अध्यक्षता में वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वयक बिलासपुर व मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक विजय अग्निहोत्री के मौजूदगी में विशेष बैठक अयोजित की गई थी। इस बैठक में मजदूर कांग्रेस की मांग को मानते हुए रेल प्रशासन ने 01 नवंबर 2025 से ट्रैक मेंटेनर के पेट्रोलिंग बीट 16 से 12 किलोमीटर करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इस निर्णय से ट्रैक मेंटेनर साथियों को साइकिल एलाउंस दिलाया एवं साइकिल एलाउंस में टीए की समस्या का हल कर दिया है।
