संयुक्त मोर्चा जिले की खदान बचाओ संघर्ष समिति ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले उमारिया में दिनांक 28 नवंबर 2025 को उमरिया मे संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के द्वारा उमरिया कालरी को बंद होने से बचाने के लिए सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह को ज्ञापना सौपा गया। तत्पश्चात सांसद ने संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों के सामने बात करके,खदान को आगे कैसे चलाना होगा इस पर जो भी उचित कदम उठाना होगा हम करेंगे। व हम पूरा आश्वासन देते है की उमरिया खदान चलती रहेगी।इसको बंद नही किया जा सकता है,ज्ञापन देते समय मौजूद रहे संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह,श्री रामनरायण पयासी,श्री नवमी शरण यादव,श्री मोहम्मद नईम खान,श्री मोहमद शाहिद,श्री सुनील बघेल,श्री मनीष तिवारी उपस्थित रहे।
Tags
SHAHDOL
