ठोस कचरा प्रबन्धन विषय पर आयोजित किया गया एक दिवसीय प्रषिक्षण

ठोस कचरा प्रबन्धन विषय पर आयोजित किया गया एक दिवसीय प्रषिक्षण



Junaid khan - शहडोल। 21 नवम्बर 2025- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0. के अंतर्गत स्वच्छता नॉलेज पार्टनर संस्था हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर एनवायरनमेंट, इकोलॉजी एंड डेवलपमेंट द्वारा ठोस कचरा प्रबन्धन विषय पर सैनिटरी इंस्पेक्टर एवं वार्ड प्रभारियों के क्षमतावर्धन हेतु प्रसंस्करण इकाइयों का प्रबंधन और समग्र अपशिष्ट प्रबंधन पर एक दिवसीय  प्रशिक्षण का आयोजन जिला मुख्यालय के सूर्या इंटरनेशनल होटल में किया गया। प्रशिक्षण का  शुभारंभ संयुक्त संचालक श्री आर पी. मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को अवगत कराया कि पुराने समय में टैक्टर के माध्यम से कचरा एकत्र किया जाता था, जिसे प्रसंस्करण करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था, स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता था। कचरे से किसी प्रकार का कोई आर्थिक लाभ नहीं होता था। लेकिन आज आधुनिक समय में कचरा एकत्र करने की पद्धति बदल गई हैं। कचरा मुक्त शहर के सपने को साकार करने के लिए  सभी प्रकार के कचरों को अलग अलग करके एकत्र किया जाता है जिसे प्रसंस्करण इकाइयों तक पहुंचाने में आसानी भी होती हैं इसके साथ ही कईं परिवारों को रोज़गार भी मिला है। सुरक्षा उपकरणों एवं कचरे के प्रसंस्करण के आवश्यकता पर भी अपने विचार व्यक्त किए। कचरा मुक्त शहर के लक्ष्य, स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा नियम 2016 से 2024 तक के सफर पर चर्चा,  घर घर से कचरा  कलेक्शन, रूट प्लान, कचरा वर्गीकरण, निर्धारित अवधि में कचरा के कलेक्शन, केस स्टडी, एम आर एफ, वेस्ट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, आर डी एफ, सफाई और सुरक्षा पीपीई  कीट इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शहडोल, अनूपपुर एवं उमरिया जिले से बडी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री शक्तिवर्धन धरणी,  श्री सुमित नेगी, श्री अनिल गुप्ता द्वारा  विभिन्न विषयों में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रषिक्षण में संस्था प्रतिनिधी श्री अनिल पैनूली, श्री दर्पण चौबे, श्री संदीप सोनी उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post