अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार संघ संभागीय अध्यक्ष ने थाना प्रभारी बुढार से मुलाकात कर की चर्चा
Junaid khan - शहडोल। आपको बतादे कि अखिल भारतीय हिंदी पत्रकार संघ शहडोल संभागीय अध्यक्ष पत्रकार समीर हुसैन ने थाना प्रभारी बुढार विनय सिंह गहरवार से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की चर्चा के दौरान मौके पर पत्रकार अखिलेश कुमार शर्मा श्री राम लाइफ इंश्योरेंस मैनेजर दिलीप पांडे सहित लोग उपस्थित रहे थाना प्रभारी बुढार विनय सिंह गहरवार ने चर्चा के दौरान बताया कि हमारे जिले के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के आदेशानुसार एवं एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में बराबर कार्यवाहियां की जा रही है जो पेंडेंसी फाइल थे उन्हें भी निकाल किया जा रहा है और क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों की समस्या को सुनकर उनकी समस्याओं का भी समाधान हमारे कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है मैं अभी कुछ दिन पूर्व ही थाना बुढार का पदभार ग्रहण किया हूं और तब से लेकर अभी तक लगातार कार्यवाहियां भी कर रहा हूं। पत्रकार अखिलेश कुमार शर्मा ने चर्चा के दौरान अवैध रेत उत्खनन के बारे में पूछने पर थाना प्रभारी बुढार विनय सिंह गहरवार ने बताया कि अभी एक-दो दिन पूर्व ही बुढार क्षेत्र के पत्रकारों का समूह मेरे पास आया था और उनके द्वारा बताया गया कि बाटली कसेड सोन नदी के घाट से रात के समय रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है क्योंकि मैं अभी नया हूं इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं थी मैंने अपने स्टाफ को बुलाकर कहा भी है कि सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही की जाए और कल रात में जानकारी मिलने पर में स्वयं अपनी पुलिस टीम के साथ रात में बाटली कसेड सोन नदी के घाट तक गया था पर वहां पर कोई नहीं मिला। हम पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में बराबर कार्यवाही कर रहे हैं। और हमारा पुरा प्रयास है कि बुढार थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे यही संकल्प है हमारे क्षेत्र वासियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े यह मेरा पहला कर्तव्य है।
