कमरे के अंदर युवक जिंदा जला, हुई मौत
Junaid khan - शहडोल। जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में एक युवक की जलने से मौत हो गई है। घटना के समय ध्रुवक के घर में उसकी पत्नी एवं पूरा परिवार मौजूद था। जिस कमरे में युवक सो रहा था, उसमें अचानक लगी आग से युवक जल गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि देवलौंद थाना - क्षेत्र के बाणसागर के वार्ड नंबर एक की यह घटना है। घटना में राजू केवट पुत्र चंद्रभान (35) की मौत हुई है। गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे राजू अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। पत्नी खाना निकाल रही थी और राजू के पिता खाना खा रहे थे। उसी समय अचानक कमरे में आग भड़की है। कमरे से धुआं निकलता देख राजू की पत्नी और पिता बचाने के लिए दरवाजा खुलवाने की कोशिश किए, लेकिन अंदर से राजू की आहट नहीं मिली। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। इसके बाद पुलिस को सूचित कर राजू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्गकायम कर मामले की जांच कर रही है।
