रास्ते में रोककर युवक को बदमाशों ने लूटा, बाइक भी छीन ले गए
Junaid khan - शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र लगातार अपराध -बढ़ता जा रहा है। अब मोटरसाइकिल सवार युवक के साथ मारपीट कर लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है। मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश युवक को डरा-धमकाकर 500 रुपये, हेलमेट और मोटरसाइकिल छीन कर ले गए। उसकी पुलिस ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र का बलौड निवासी बब्बू पुत्र बहोरी कोल (35) अपने रिश्तेदार को छोड़ने ब्यौहारी गया था। रिश्तेदार को छोड़ने के बाद वह वापस मानपुर लौट रहा था, तभी मानपुर मार्ग पीछे से आए तीनों बदमाश उसे रोकें और आगे अपनी मोटरसाइकिल दिया। बदमाशों ने बीच सड़क पर युवक की तलाशी ली और उसकी जेब से 500 रुपये निकालकर उसका हेलमेट एवं मोटरसाइकिल लेकर भौग गए। पुलिस के अनुसार फरियादी बब्बू के पास मोबाइल नहीं होने की वजह से वह तत्काल पुलिस को सूचना नहीं दे पाया। घटना के बाद पीड़ित पैदल आगे बढ़ा और उसने मदद लेकर मोबाइल से स्वजन को घटना के बारे में बताया। इसके बाद स्वजन के साथ ब्यौहारी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई किया। पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि मंगेतर के साथ घूमने गई एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना ब्यौहारी मानपुर मार्ग में बीते दिनों हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित के दो साथी नाबालिगों को हिरासत में लिया था, लेकिन घटना का मुख्य आरोपित अब फरार है। इसके पहले ब्यौहारी नगर में स्थित ज्वेलरी दुकान से गहने से भरा पैकेट ले कर बदमाश फरार हो गया था, जिसका आरोपित भी नहीं पकड़ा गया है।
